सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भोपाल गैस त्रासदी किस वर्ष हुई थी?

(A) वर्ष 1982
(B) वर्ष 1986
(C) वर्ष 1984
(D) वर्ष 1980

2. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने जिले है?

(A) 28 जिले
(B) 47 जिले
(C) 31 जिले
(D) 33 जिले

3. भारत का इथोपिया किसे कहा जाता है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2010

(A) गुना
(B) श्योपुर
(C) शिवपुरी
(D) मुरैना

4. राजस्थान में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक जिला कौन सा है?

(A) जोधपुर
(B) गंगानगर
(C) बूंदी
(D) सिरोही

5. केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान कहां स्थित है?

(A) जोधपुर
(B) श्रीगंगानगर
(C) सवाई माधोपुर
(D) बीछवाल, बीकानेर

6. राजस्थान में स्थानांतरित कृषि को क्या कहते हैं?

(A) वालरा
(B) खालरा या बीरा
(C) टापरा या पोडू
(D) झुमरा

7. राजस्थान में कितने कृषि विश्वविद्यालय हैं?

(A) 2 कृषि विश्वविद्यालय
(B) 3 कृषि विश्वविद्यालय
(C) 4 कृषि विश्वविद्यालय
(D) 5 कृषि विश्वविद्यालय

8. राजस्थान में सबसे ज्यादा जीरा कौन से जिले में होता है?

(A) बाड़मेर
(B) जालौर
(C) नागौर
(D) जोधपुर

9. होहोबा (जोजोबा) क्या है?

(A) दलहनी फसल
(B) खाद्यान्न फसल
(C) रेशेदार फसल
(D) तिलहन फसल

10. ईसबगोल की भूसी किससे प्राप्त होती है?

(A) फूलों से
(B) बीजों से
(C) कली से
(D) फली से

11. राजस्थान में इसबगोल का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?

(A) जालौर
(B) उदयपुर
(C) श्रीगंगानगर
(D) हनुमानगढ़

12. राजस्थान किसान आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) दीपचंद खेरिया
(B) महादेव सिंह खंडेला
(C) नारायण सिंह
(D) अशोक गहलोत

13. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
Question Asked : RAS/RTS Pre. 1997, कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा 2018

(A) अलवर में
(B) नागौर में
(C) सेवर में
(D) बहरोड़ में

14. राजस्थान किसान आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) परसराम मोरदिया
(B) नारायण सिंह
(C) महादेव सिंह
(D) रघुनाथ सिंह

15. राजस्थान में बाजरे का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है?

(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) नागौर
(D) चुरू