क्वांटम संख्या कितने प्रकार की होती है?

(A) दो प्रकार की
(B) तीन प्रकार की
(C) चार प्रकार की
(D) सात प्रकार की

Answer : चार प्रकार की

Explanation : क्वांटम संख्या चार प्रकार की होती हैं–मुख्य क्वांटम संख्या, द्विगंशी क्वांटम संख्या, चुंबकीय क्वांटम संख्या और चक्रण क्वांटम संख्या। वे संख्याएँ जिनके द्वारा किसी परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की ऊर्जा व स्थिति का पूर्ण वर्णन किया जाता है, क्वांटम संख्याएँ कहलाती हैं। क्वांटम संख्याओं के द्वारा परमाणु में इलेक्ट्रॉन के कोश, उपकोश व कक्षक की स्थिति तथा चक्रण की दिशा का ज्ञान होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Quantum Sankhya Kitne Prakar Ki Hoti Hai