रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?

(A) हेनरी बैकेरल
(B) आइरीन क्यूरी
(C) मैडम क्यूरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हेनरी बैकेरल

Explanation : रेडियोऐक्टिवता की खोज हेनरी बैकेरल ने 1896 में की थी। हेनरी बैकेरल (Henry Becquerel) फ्रांसीसी वैज्ञानिक थे। रेडियोऐक्टिवता (Radioactivity) परमाणु नाभिक का गुण है। हेनरी बेकुरेल ने पाया कि यूरेनियम तथा थोरियम लवणों से कुछ अदृश्य किरणें स्वत: उत्सर्जित होती हैं। इन अदृश्य किरणों को बेकुरेल किरणें (Becquerel Rays) कहा गया। बाद के अध्ययनों से पता चला कि थोरियम, पोलोनियम, ऐक्टिनियम, रेडियम आदि भी रेडियोऐक्टिव पदार्थ हैं। रेडियोऐक्टिवता की इकाई क्यूरी, रदरफोर्ड एवं बेकुरेल है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Radioactivity Ki Khoj Kisne Ki Thi