सामान्य विज्ञान

1. लौह तत्व की कमी से कौनसा रोग होता है?

(A) रक्ताल्पता
(B) स्कर्वी
(C) हड्डियों में दुर्बलता
(D) त्वचा के रोग

2. बैकेलाइट किसके संघनन से बनता है?

(A) यूरिया एवं फॉर्मेल्हिहाइड
(B) फिनॉल तथा फॉर्मेल्डिहाइड
(C) फिनॉल तथा ऐसीटैल्डिहाइड
(D) मेलामिन एवं फॉर्मेल्डिहाइड

3. शक्कर के किण्वन से क्या बनता है?

(A) इथाइल अल्कोहल
(B) मिथाइल अल्कोहल
(C) एसिटिक एसिड
(D) क्लोरोफिल

4. अल्कोहलिक खमीर का आखिरी उत्पाद क्या है?

(A) पाइरूविक एसिड
(B) ऐसीटेल्डिहाइड
(C) इथाइल अल्कोहल
(D) फॉर्मिक एसिड

5. कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) अमोनिया
(B) ऐसीटिलीन
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) एथिलीन

6. प्रकाश-संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है?

(A) 02
(B) CO
(C) N2
(D) CO2

7. भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है

(A) हवा में चाँदी के बर्तनों का काला होना
(B) मोमबत्ती का जलना
(C) दूध से दही का बनना
(D) पानी में चीनी का घुलना

8. निकट दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस से होता है?

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तलावतल लेंस
(D) अवतलोत्तल लेंस

9. ऑडियो मीटर क्या मापता है?

(A) ऊँचाई
(B) वायुमंडलीय दाब
(C) हृदयगति
(D) ध्वनि की तीव्रता

10. एक पीकोग्राम किसके बराबर होता है?

(A) 10 ग्राम के
(B) 10 ग्राम के
(C) 10-12 ग्राम के
(D) 10-15 ग्राम के

11. दाब की इकाई क्या है?

(A) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर
(B) न्यूटन-मीटर
(C) न्यूटन
(D) न्यूटन प्रति मीटर

12. आद्रता किससे मापी जाती है?

(A) हाइड्रोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) पायरोमीटर
(D) लैक्टोमीटर

13. आवृत्ति को किससे मापा जाता है?

(A) हर्ज में
(B) मीटर प्रति सेकंड में
(C) रेडियन में
(D) वॉट में

14. ऐंग्स्ट्रॉम किसकी इकाई है?

(A) तरंगदैर्ध्य की
(B) ऊर्जा की
(C) आवृत्ति की
(D) वेग की

15. प्रकाश वर्ष का संबंध किससे है?

(A) ऊर्जा से
(B) गति से
(C) दूरी से
(D) तीव्रता से