विज्ञान व प्रौद्योगिकी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधी प्रश्न यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आपका सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होना, सामान्य विज्ञान के प्रश्न उतने ही कम समय में आसानी से हल हो सकेगें। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. विटामिन P का रासायनिक नाम क्या है?

(A) Flavonoids
(B) पाईरीडोक्सीन
(C) थाइमिन
(D) बायोटिन

2. विटामिन B12 का रासायनिक नाम क्या है?

(A) सएनोकोबाल्मिन
(B) पाईरीडोक्सीन
(C) थाइमिन
(D) बायोटिन

3. विटामिन B1 का रासायनिक नाम क्या है?

(A) बायोटिन
(B) पाईरीडोक्सीन
(C) थाइमिन
(D) सएनोकोबाल्मिन

4. विटामिन B7 का रासायनिक नाम क्या है?

(A) बायोटिन
(B) पाईरीडोक्सीन
(C) थाइमिन
(D) सएनोकोबाल्मिन

5. विटामिन D का रासायनिक नाम क्या है?

(A) कैल्सिफेराल
(B) फिलोकिवनोन
(C) रेटीनाल
(D) टोकोफेराल

6. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है?

(A) केल्सिफेराल
(B) फिलोकिवनोन
(C) रेटीनाल
(D) टोकोफेराल

7. विटामिन A का रासायनिक नाम क्या है?

(A) केल्सिफेराल
(B) फिलोकिवनोन
(C) रेटीनाल
(D) टकीफेराल

8. ‘भारतीय न्यूक्लियर विज्ञान का जनक’ किसे कहा जाता है?

(A) होमी जहांगीर भाभा
(B) सतीश धवन
(C) सी.वी. रमण
(D) एस.एस. भटनागर

9. डायनामाइट का आविष्कार किसने किया था?

(A) जे.बी. डनलप
(B) अल्फ्रेड नोबेल
(C) जेम्स सिमोन्स
(D) पीटर हारग्रीव्ज

10. चांद पर उतरने वाला दूसरा आदमी कौन था?
Question Asked : SSC CPO Exam 2008

(A) यूरी गैगरिन
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) बज एल्ड्रिन
(D) माइकल कोलिन्स

11. अंतरिक्ष में चलने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) लोवेल
(B) एंडर्स
(C) एलेक्सी लियोनोव
(D) आर्मस्ट्रांग

12. बाह्य अंतरिक्ष में चलने वाला पहला अंतरिक्ष यात्री कौन है?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2008

(A) एलेक्सी लियोनोव
(B) यूरी गैगरिन
(C) नील आर्मस्ट्रांग
(D) डेव स्कॉट

13. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक कौन है?

(A) डॉ. बलराम भार्गव
(B) डॉ. मयंक अग्रवाल
(C) डॉ. नरेश त्रेहन
(D) इसमें से कोई नहीं

14. मौसम की सटीक जानकारी के लिए भारत ने कौन सा रॉकेट लांच किया है?

(A) PSLV CS6
(B) RH300
(C) RH100
(D) इनमें से कोई नहीं

15. किस हार्मोन के स्त्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) कॉटिसोन
(B) इन्सुलिन
(C) एड्रिनेलिन
(D) टेस्टोस्टेरॉन