विज्ञान व प्रौद्योगिकी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधी प्रश्न यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आपका सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होना, सामान्य विज्ञान के प्रश्न उतने ही कम समय में आसानी से हल हो सकेगें। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. ट्विटर का मालिक कौन है और इसका मुख्यालय कहां है?
2. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) विज्ञान और प्रोद्यौगिकी में
(B) वित्त क्षेत्र में
(C) खेलकूद में
(D) फिल्मों के क्षेत्र में

3. जीवित कोशिका की खोज किसने की?

(A) रॉबर्ट हुक
(B) रॉबर्ट ब्राउन
(C) एंटोनी वॉन ल्यूवेन्हॉक
(D) रूर्डोल्फ विरचो

4. इसरो (ISRO) के नये अध्यक्ष कौन है?

(A) ए.एस. किरन कुमार
(B) के. सिवन
(C) शैलेश नायक
(D) नरेंद्र मोदी

5. पृथ्वी से क्षुद्र ग्रह की दूरी कितनी है?

(A) 1.5 AU
(B) 2.5 AU
(C) 3.5 AU
(D) 4.5 AU

6. COVID-19 टीके को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन था?

(A) सिंगापुर
(B) भारत
(C) रूस
(D) ब्रिटेन

7. COVID-19 टीकाकरण शुरू करने वाला पहला देश कौन था?

(A) सिंगापुर
(B) भारत
(C) रूस
(D) ब्रिटेन

8. दुनिया का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क कहां स्थित है?

(A) सिंगापुर
(B) भारत
(C) रूस
(D) बहरीन

9. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत का स्थान

(A) 9वां स्थान
(B) 10वां स्थान
(C) 12वां स्थान
(D) 15वां स्थान

10. वर्तमान में माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?

(A) 8844.43 मीटर
(B) 8848.86 मीटर
(C) 8848 मीटर
(D) 8888 मीटर

11. भारत में 5G नेटवर्क कब तक आएगा?
12. 10वाँ विज्ञान फिल्म महोत्सव कहां आयोजित हुआ?
13. ट्रांसजेंडर लोगों के लिए कौन सा राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया है?
14. क्वांटम कम्प्यूटर क्या है?
15. MRSAM मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां किया गया?

(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल