विज्ञान व प्रौद्योगिकी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधी प्रश्न यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आपका सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होना, सामान्य विज्ञान के प्रश्न उतने ही कम समय में आसानी से हल हो सकेगें। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. फव्वारा सिंचाई योजना राजस्थान में किस परियोजना में अनिवार्य किया गया है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) परचन परियोजना
(B) धौलपुर लिफ्ट परियोजना
(C) नर्मदा केनाल परियोजना
(D) तकली परियोजना

2. मानवों में गुणसूत्र संख्या 21 की त्रिगुणसूत्रता किसके ​लिए उत्तरदायी है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) हीमोफीलिया
(B) क्लाइनफेल्टर सिण्ट्रोम
(C) डाउन सिण्ट्रोल
(D) टर्नर सिण्ड्रोल

3. अम्ल वर्षा के लिए कौन सी गैस जिम्मेदार है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) कार्बन डाइआॅक्साइड और नाइट्रोजन
(B) कार्बन मोनोआॅक्साइड और कार्बन डाइआॅक्साइड
(C) नाइट्रस आॅक्साइड और सल्फर डाइआॅक्साइड
(D) ओजोन व कार्बन डाइआॅक्साइड

4. डीएनए फिंगर प्रिंटिंग का आधार क्या है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) द्वि रज्जुक
(B) मूल अनुक्रम की त्राुटियाँ
(C) डीएनए प्रतिकृति
(D) डीएनए बहुरूपता

5. भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक कितनी सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) 20 गीगावाट
(B) 40 गीगावाट
(C) 80 गीगावाट
(D) 100 गीगावाट

6. विश्व के सबसे छोटे रॉकेट का सफल परीक्षण किसने किया?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) नासा
(B) इसरो
(C) सीएनएस
(D) जापान

7. कौन सा रोग दुनिया से पूरी तरह खत्‍म हो गया है?

(A) डेंगू बुखार
(B) इबोला वायरस
(C) चेचक
(D) बर्ड फ्लू

8. मधुमक्खी का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) मस्का डोमेस्टिका
(B) ऑक्सीमेन्ट टेन्यूफ़्लोरम
(C) एपिस
(D) इक्विस असिनस

9. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के सदस्यों की संख्या कितनी है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) 188 सदस्य
(B) 189 सदस्य
(C) 187 सदस्य
(D) 190 सदस्य

10. अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) 20 अप्रैल
(B) 5 जून
(C) 22 अप्रैल
(D) 3 मार्च

11. मनुष्य की श्रव्यता की सीमा क्या है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) 20 हर्ट्ज़-20000 हर्ट्ज़
(B) 80 हर्ट्ज़-100 हर्ट्ज़
(C) 2 लाख हर्ट्ज़-4 लाख हर्ट्ज़
(D) 0 हर्ट्ज़-20 हर्ट्ज़

12. पश्मीना ऊन कौन से प्राणी से प्राप्त होती है?

(A) खरगोश से
(B) बकरी से
(C) भेड़ों से
(D) याक से

13. खरगोश कितने दिन में बच्चे देते हैं?

(A) 15 दिन
(B) 20 दिन
(C) 30 दिन
(D) 35 दिन

14. खरगोश की उम्र कितनी होती है?

(A) 2 से 4 वर्ष
(B) 4 से 5 वर्ष
(C) 6 से 8 वर्ष
(D) 10 से 12 वर्ष

15. हाथी का दिल एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?

(A) 25 बार
(B) 27 बार
(C) 30 बार
(D) 35 बार