विज्ञान व प्रौद्योगिकी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधी प्रश्न यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आपका सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होना, सामान्य विज्ञान के प्रश्न उतने ही कम समय में आसानी से हल हो सकेगें। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. मनुष्य के हृदय का वजन कितना होता है?

(A) 250 ग्राम
(B) 300 ग्राम
(C) 350 ग्राम
(D) 250 से 350 ग्राम

2. मनुष्य के दिल का वजन कितना होता है?

(A) 250 ग्राम
(B) 300 ग्राम
(C) 350 ग्राम
(D) 250 से 350 ग्राम

3. हमारा दिल एक दिन में कितनी बार धड़कता है?

(A) 102680 बार
(B) 103680 बार
(C) 104680 बार
(D) 108880 बार

4. मनुष्य का हृदय 24 घंटे में कितनी बार धड़कता है?

(A) 102680 बार
(B) 103680 बार
(C) 104680 बार
(D) 108880 बार

5. अम्लीय वर्षा की खोज किसने की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) जॉन एवलिन
(B) रॉबर्ट एंगस स्मिथ
(C) थॉमस ग्राहम
(D) एडवर्ड फ्रैंकलैंड

6. अम्ल वर्षा में कौनसा अम्ल उपस्थित रहता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) बेंजोइक अम्ल
(B) एसीटिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) आॅक्जेलिक अम्ल

7. ओजोन परत में छिद्र से क्या तात्पर्य है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) ओजोन परत में छिद्र
(B) क्षोभमण्डल में ओजोन परत का कम होना
(C) समताप मण्डन में ओजोन परत की मोटाई कम होना
(D) क्षोभमण्डल में ओजोन परत की मोटाई अधिक होना

8. रक्त का थक्का जमने में सहायक विटामिन कौनसा है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-D
(C) विटामिन-K
(D) विटामिन-C

9. मानव रक्त का ph मान कितना होता है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) 4.5-5.5
(B) 5.5-6.5
(C) 7.5-8.0
(D) 8.5-9.0

10. कीट दंश से होने वाली खुजली किसके कारण होती है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसेटिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) मैलेइक अम्ल

11. कैप्सूल का कवर किसका बना होता है?

(A) प्रोटीन का
(B) सैल्युलोज का
(C) अंडे के छिलके का
(D) स्टार्च का

12. अंडे का बाहरी खोल किसका बना होता है?

(A) फॉस्फोरिक एसिड
(B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) सोडियम क्लोराइड

13. अंडे का खोल किसका बना होता है?

(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(C) फॉस्फोरिक एसिड
(D) सोडियम क्लोराइड

14. भारत में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग का जनक किन्हें कहा जाता है?

(A) होमी जहाँगीर भाभा
(B) प्रेम चंद पाण्डेय
(C) डॉक्टर लालजी सिंह
(D) ए पी जे अब्दुल कलाम

15. क्षोभमंडल की औसत ऊंचाई कितनी है?

(A) 10 से 12 किलोमीटर
(B) 10 से 15 किलोमीटर
(C) 10 से 20 किलोमीटर
(D) ज्ञात नहीं की जा सकती