खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. वॉलीबॉल खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 5-5 खिलाड़ी
(B) 6-6 खिलाड़ी
(C) 7-7 खिलाड़ी
(D) 9-9 खिलाड़ी

2. लंबी कूद में रनवे कितना होता है?

(A) 20 से 30 मीटर
(B) 40 से 45 मीटर
(C) 50 से 55 मीटर
(D) 56 से 65 मीटर

3. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) पीआर वेंकटरामा राजा
(B) डॉ. संजय कपूर
(C) अनंता डीपी
(D) भावेश पटेल

4. कर्णम मल्लेश्वरी किस राज्य की है?

(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

5. ब्रेक डांसिंग ओलंपिक में किस नाम से जाना जायेगा?

(A) ब्रेकडांस
(B) ब्रेकिंग
(C) डांसिंग
(D) डांस-डांस

6. फीफा रैंकिंग में प्रथम स्थान पर कौन सा देश है?

(A) ब्राजील
(B) बेल्जियम
(C) इंग्लैंड
(D) पुर्तगाल

7. फीफा रैंकिंग में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 109वां स्थान
(B) 104वां स्थान
(C) 111वां स्थान
(D) 100वां स्थान

8. खेलो इंडिया-2021 के कितने देशी खेलों को शामिल किया गया है?

(A) तीन खेल
(B) चार खेल
(C) सात खेल
(D) पांच खेल

9. अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ का मुख्यालय कहां है?

(A) अमेरिका
(B) स्विट्जरलैंड
(C) भारत
(D) जापान

10. अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ का अध्यक्ष कौन है?

(A) पीटर डॉसन
(B) एनिका सोरेनस्टैम
(C) जेना वोल्ड्रिज
(D) रहोनेक्स किपरूटी

11. फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर 2020 के विजेता कौन है?

(A) लियोनेल मेसी
(B) रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
(C) क्रिस्टियोना रोनाल्डो
(D) रहोनेक्स किपरूटी

12. टाटा स्टील टूर गोल्फ चैंपियनशिप 2020 के विजेता कौन है?

(A) ज्योफ्रे कामवोरोर
(B) किबिवोत कांडी
(C) जैकब किवलिमो
(D) रहोनेक्स किपरूटी

13. वालेंसिया मैराथन 2020 के विजेता कौन है?

(A) ज्योफ्रे कामवोरोर
(B) किबिवोत कांडी
(C) जैकब किवलिमो
(D) रहोनेक्स किपरूटी

14. विदित गुजराथी किस खेल से संबंधित है?

(A) मुक्केबाज़ी
(B) शतरंज
(C) क्रिकेट
(D) फ़ुटबॉल

15. स्किलिंग ओपन शतरंज चैंपियनशिप 2020 के विजेता कौन है?

(A) वेसली सो
(B) मैग्नस कार्लसन
(C) ओलेकसेण्डर हल्किन
(D) विदित संतोष गुजराथी