कंप्यूटर के 100 महत्वपूर्ण सवाल जवाब हिंदी में | Computer GK Question in Hindi

21. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या
कहते हैं?
(A) URL (B) एंकर
(C) रेफरेन्स (D) हाइपरलिंक

22. ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है?
(A) CC (B) टू
(C) सब्जेक्ट ✔ (D) कन्टेन्ट्स

23. ई-मेल के जन्मदाता किसे माना जाता है?
(A) रे टामलिंसन ✔ (B) बिल गेट्स
(C) लिंकन गोलिटसबर्ग (D) चार्ल्स बैबेज

24. एंड्राइड के नए वर्जन Android 8.0 का नाम क्या है?
(A) ऑरेंज (B) किटकैट
(C) नोगट (D) ओरियो

25. Twitter के सबसे अधिक यूजर किस देश में है?
(A) जापान (B) अमेरिका
(C) टर्की ✔ (D) आस्ट्रेलिया

26. किसका सम्बन्ध कंप्यूटर के “प्रोसेसर” से नहीं है?
(A) ड्यूल कोर (B) i7
(C) एंड्राइड ✔ (D) सेलरों

27. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है?
(A) BUS (B) MINI
(C) USB (D) MIDI

28. एक्सेल में सेल की पहचान कौन करता है?
(A) नाम (B) फार्मूला
(C) एड्रेस ✔ (D) लेबल

29. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो किस मुख्यतया को नष्ट करते हैं?
(A) आँकड़ों को (B) हार्डवेयर को
(C) प्रोग्रामों को ✔ (D) उपकरणों को

30. कौन-सी सूचना प्रोद्योगिकी नहीं है?
(A) साइबर स्पेस (B) मोडेम
(C) प्रकाश भण्डारण ✔ (D) अपलोड

31. किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को क्या कहते हैं?
(A) इनपुट ✔ (B) रिपोर्ट
(C) आउटपुट (D) इनमें से कोई नहीं

32. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
(A) 1949 (B) 1951
(C) 1946 ✔ (D) 1947

33. एंड्रॉइड क्या है?
(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (B) मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) प्रोग्रामिंग भाषा (D) डाटाबेस सिस्टम

34. कंप्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप किससे बनती है?
(A) क्रोमियम से (B) आयरन औकसाइड से
(C) सिल्वर से (D) सिलिकॉन से

35. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप क्या है?
(A) higher text transfer protocol (B) higher transfer text protocol
(C) hybrid text transfer protocol (D) hyper text transfer protocol

36. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण कौन-सा है?
(A) मेमोरी (B) डाटा
(C) आउटपुट ✔ (D) इनपुट

37. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है?
(A) मेमोरी द्वारा (B) सी पी यू द्वारा
(C) इनपुट और आउटपुट द्वारा (D) पेरिफेरल्स द्वारा

38. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) किसके द्वारा होती है?
(A) एक प्रोसेसर द्वारा (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
(C) बिना किसी प्रोसेसर के (D) इनमें से कोई नहीं

39. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किसने किया था?
(A) जॉन माउक्ली (B) जैक्वार्ड
(C) चार्ल्स बैबेज ✔ (D) ब्लेज पास्कल

40. सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर कौन-सा है?
(A) Jet Printer (B) Tharmal Printer
(C) Laser Printer ✔ (D) Daisy Wheel Printer

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Computer Gk Question Answer In Hindi