कंप्यूटर के 100 महत्वपूर्ण सवाल जवाब हिंदी में | Computer GK Question in Hindi

41. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर – ENIAC को बनाया था?
(A) वॉन न्यूमान (B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
(C) जोसेफ मेरी (D) चार्ल्स बैबेज

42. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है?
(A) एक्सटर्नल ✔ (B) इंटरनल
(C) वोलाटाइल (D) A एवं B

43. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है?
(A) बाहरी (B) सहायक
(C) भीतरी (D) मुख्य

44. पी. सी. का पूरा नाम क्या है?
(A) पब्लिक कंप्यूटर (B) पर्सनल कंप्यूटर
(C) प्राइवेट कंप्यूटर (D) (B) और (C) दोनों

45. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं?
(A) रिंग (B) पोर्ट
(C) बस (D) येश

46. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज कौन-सी है?
(A) जावा ✔ (B) पास्कल
(C) कोबोल (D) बेसिक

47. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है?
(A) लैपटॉप कंप्यूटर (B) डेस्कटॉप कंप्यूटर
(C) सुपर कंप्यूटर (D) वेब सर्वर्स

48. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया क्या है?
(A) टेस्टिंग (B) डीबगिंग
(C) कम्पाइलिंग (D) रनिंग

49. कंप्यूटर की भौतिक बनावट क्या कहलाती है?
(A) सॉफ्टवेयर (B) हार्डवेय
(C) की-बोर्ड (D) मॉनिटर

50. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है?
(A) प्रोग्राम कोड ✔ (B) सोर्स कोड
(C) ह्यूमन कोड (D) सिस्टम कोड

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Computer Gk Question Answer In Hindi