100+ पशुपालन (Animal Husbandry) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न: पशुपालन शब्द की उत्पत्ति “पशु एवं पालन” से हुई है। यहां पशु से मतलब आर्थिक महत्व वाले पालतु जानवरों से है, जैसे – गाय, भैस, बकरी, मछली व घोड़ा आदि। जबकि पालन शब्द का मतलब खान-पान, प्रजनन और देखभाल से है। इस तरह पशुपालन का अर्थ, आर्थिक रूप से उपयोगी पशुओं का खानपान, प्रजनन एवं देखभाल करना ही पशुपालन कहलाता है। पशुपालन से संबंधित परीक्षा में आने वाले प्रश्नों (Important Animal Husbandry Questions) का संग्रह यहां दिया है। जिसकी सहायता से आप कृषि संबंधी परीक्षाओं में आसानी से जीत हासिल कर सकते है।

Animal Husbandry GK Questions and Answers in Hindi

1. राजस्थान की कामधेनु कौन कहलाती है?
(A) देवनी (B) राठी
(C) मेवाती (D) हरियाणवी
उत्तर : राठी

2. गाय की सबसे भारी नस्ल कौनसी है?
(A) साहीवाल (B) कांकरेज
(C) नागोरी (D) होलिक्कर
उत्तर : कांकरेज

3. राजस्थान में सर्वाधिक ऊन उत्पादन भेड़ की किस नस्ल द्वारा होता है?
(A) मारवाड़ी (B) जैसलमेरी
(C) चोकला (D) मालपुरा
उत्तर : जैसलमेरी

4. दूध दोहने की उत्तम विधि कौनसी है?
(A) चुटकी विधि (B) अंगूठा विधि
(C) पूर्ण हस्त दोहन विधि (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : पूर्ण हस्त दोहन विधि

5. पश्तूरीकरण की धारण विधि में तापमान कितना रखते है?
(A) 62.8°C (B) 68.8°C
(C) 76.7°C (D) 71.7°C
उत्तर : 62.8°C

6. पशुओं के आवास की उत्तम विधि कौनसी है?
(A) मुहं से मुंह पद्धत्ति (B) पूंछ से पूंछ पद्धत्ति
(C) खुला आवास (D) अर्ध
उत्तर : पूंछ से पूंछ पद्धत्ति

7. खुला आवास लंगड़ी बुखार किसके कारण होती है?
(A) कवक (B) जीवाणु
(C) विषाणु (D) प्रोटोजोआ
उत्तर : जीवाणु

8. घी में वसा की मात्रा कितनी पायी जाती है?
(A) 90% (B) 95%
(C) 97% (D) 99%
उत्तर : 99%

9. भारत में विश्व की कितने प्रतिशत भैसें पायी जाती है?
(A) 57 (B) 42
(C) 15.5 (D) 22.3 10
उत्तर : 57

10. सैनिक डेयरी फार्म पर कौनसी नस्ल रखी जाती है?
(A) निलिरावी (B) सुरति
(C) भदावरी (D) मुर्रा
उत्तर : निलिरावी

Also Read : राजस्थान के मंदिर सामान्य ज्ञान प्रश्नावली

11. सवारी के लिए प्रसिद्ध ऊंट कौनसा है?
(A) नाचना, जैसलमेर (B) गोमठ, फलोदी
(C) बीकानेर (D) कच्छ, गुजरात
उत्तर : गोमठ, फलोदी

12. थनेला रोग से प्रभावित दूध का मान कितना होता है?
(A) 6.7 (B) 7.0
(C) 7.4 (D) 8.2
उत्तर : 7.4

13. क्रीम में न्यूनतम वसा की मात्रा कितनी होती है?
(A) 9% (B) 18%
(C) 25% (D) 29%
उत्तर : 18%

14. पश्तूरीकरण की सतत विधि में दूध को कितने समय तक गर्म करते है?
(A) 30 मिनट (B) 15 सेकंड
(C) 30 सेकंड (D) 15 मिनट
उत्तर : 15 सेकंड

15. चौकस कान गाय की कौनसी नस्ल की विशेषता है?
(A) मालवी (B) राठी
(C) गिर (D) हरियाणा
उत्तर : मालवी

16. पशु आहार में कुल पाच्य पदार्थ कितना होना चाहिए?
(A) 60% (B) 70%
(C) 75% (D) 80%
उत्तर : 60%

17. गाय की कौनसी नस्ल का दूध सबसे मीठा होता है?
(A) साहीवाल (B) कांकरेज
(C) नागोरी (D) होलिक्कर
उत्तर : साहीवाल

18. भेड़ की किस नस्ल को चनाथर के नाम से जाना जाता है?
(A) मारवाड़ी (B) जैसलमेरी
(C) चोकला (D) सोनाड़ी
उत्तर : सोनाड़ी

19. घी का साबुनीकरण मान कितना होता है?
(A) 222-226 (B) 226-230
(C) 230-236 (D) 240
उत्तर : 222-226

20. है में नमी की मात्रा कितनी होनी चाहिए?
(A) 10-15% (B) 15-20%
(C) 25-30% (D) 30-35%
उत्तर : 15-20%

21. साइलेज बनाने के लिए उपयुक्त फसल कौनसी है?
(A) जई (B) बरसीम
(C) ज्वार (D) मक्का
उत्तर : मक्का

22. भारत में विश्व की कितने प्रतिशत गायें पायी जाती है?
(A) 57 (B) 42
(C) 12.5 (D) 22.3
उत्तर : 12.5

23. टेबल क्रीम में वसा की मात्रा कितनी होती है?
(A) 18% (B) 25%
(C) 40% (D) 65%
उत्तर : 18%

24. मेहसाणा भैंस का एक ब्यात में कितना दूध उत्पादन होता है?
(A) 1100-1200 kg (B) 1200-1700 kg
(C) 1800-2000 kg (D) 2000-2200 kg
उत्तर : 1200-1700 kg

25. मतवाली चाल के लिए कौनसी ऊंट की नस्ल प्रसिद्ध है?
(A) बीकानेरी (B) जैसलमेरी
(C) मेवाड़ी (D) कच्छी
उत्तर : जैसलमेरी

26. ऊंट में मदकाल के दौरान गर्भित करने का उपयुक्त समय क्या है?
(A) मदकाल के प्रारम्भ में (B) मदकाल के अंत में
(C) मदकाल के मध्य में (D) कभी भी
उत्तर : मदकाल के अंत में

27. GTV टिक्का कौनसे रोग के उपचार के लिए लगाया जाता है?
(A) पशु प्लेग (B) फिड़किया
(C) दूध ज्वर (D) खुरपक्का- मुह्पक्का
उत्तर : पशु प्लेग

28. कौनसी नस्ल मर्गों की लड़ाई के लिए प्रसिद्ध है?
(A) असील (B) चिट्टगांव
(C) कड़कनाथ (D) प्लायमाउथ रॉक
उत्तर : असील

29. विश्व में गाय की सबसे भारी नस्ल कौनसी है?
(A) जर्सी (B) होलेस्टिन फ्रीजियन
(C) करन स्विस (D) करन फ्रिज
उत्तर : होलेस्टिन फ्रीजियन

30. निम्न में से जुगाली करने वाला पशु कौनसा है?
(A) गाय (B) भैंस
(C) नील गाँय (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी

31. बकरी की पंजीकृत नस्ले कौनसी है?
(A) 8 (B) 20
(C) 34 (D) 43
उत्तर : 34

32. गिर गाय का प्रजनन केंद्र कहां स्थित है?
(A) वल्लभनगर, उदयपुर (B) झालावाड़ की डग तहसील
(C) नोहर, हनुमानगढ़ (D) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर
उत्तर : वल्लभनगर, उदयपुर

33. गाय के समूह को क्या कहा जाता है?
(A) Herd (B) Flock
(C) Benet (D) Sleuth
उत्तर : Herd

34. गाय में प्रथम मदकाल कितने समय में प्रारंभ होता है?
(A) 36-40 माह (B) 36-42 माह
(C) 15-19 माह (D) 12-18 माह
उत्तर : 36-40 माह

35. पशुओं में दूध उतारने में कौनसा उपयुक्त हार्मोन है?
(A) ओक्सीटोक्सिन (B) एड्रिनल
(C) A व B दोनों (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : ओक्सीटोक्सिन

36. भैंस के वयस्क नर को क्या कहते है?
(A) Bull (B) Ram
(C) Buck (D) Boar
उत्तर : Bull

37. बकरी के युवा मादा को क्या कहते है?
(A) Filly (B) Gilt
(C) Heifer (D) Goatling
उत्तर : Goatling

38. भैंस के बांधियकृत नर को क्या कहते है?
(A) Wedder (B) Bullock
(C) Steer (D) B व C दोनों
उत्तर : B व C दोनों

39. भोझा ढोने लिए प्रशिद्ध ऊंट कौनसा है?
(A) नाचना, जैसलमेर (B) गोमठ, फलोदी
(C) बीकानेर (D) कच्छ, गुजरात
उत्तर : नाचना, जैसलमेर

40. भेड़ के युवा नर को क्या कहते है?
(A) Ram Lamb (B) Bull Calf
(C) Kid (D) Boarling
उत्तर : Ram Lamb

41. बकरियों में कमर का धनुष की तरह मुड़ जाना किस रोग का लक्ष्ण है?
(A) पशु प्लेग (B) फिड़किया
(C) दूध ज्वर (D) खुरपक्का-मुहपक्का
उत्तर : फिड़किया

42. मिनी एलिफेंट के नाम से भैंस की कौनसी नस्ल जनि जाती हैं?
(A) जाफराबादी (B) सुरति
(C) भदावरी (D) मुर्रा
उत्तर : जाफराबादी

43. बकरी के मांस को क्या कहते है?
(A) Chevon (B) Mutton
(C) Buffen (D) Beef
उत्तर : Chevon

44. कुण्डलाकार सींग (भैंस) कौनसी नस्ल में होते है?
(A) जाफराबादी (B) सुरति
(C) भदावरी (D) मुरा
उत्तर : जाफराबादी

45. भैंस में गर्भ काल कितने दिन का होता है?
(A) 307-310 (B) 151
(C) 282 (D) 389
उत्तर : 307-310

46. मुर्गी के बच्चे देने की क्रिया को क्या कहते है?
(A) Fooling to (B) Hatching
(C) Calving (D) Kidding
उत्तर : Hatching

47. रेड डेन का उदगम स्थल कहां है?
(A) स्विजरलैंड (B) डेनमार्क
(C) फ्रांस (D) स्कॉटलैंड
उत्तर : डेनमार्क

48. ऊंट की यौन क्रिया को क्या कहते है?
(A) Lakhana (B) Serving
(C) Tupping (D) Farrowing
उत्तर : Lakhana

49. Rhode Island Red मुर्गी की किस नस्ल का है?
(A) अंडप्रियोजनीय नस्ल (B) चिकन के उदेश्य
(C) द्विप्रियोजनीय नस्ल (D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर : द्विप्रियोजनीय नस्ल

50. निष्क्रमण भेड़ की कौनसी नस्ल में किया जाता है?
(A) मारवाड़ी (B) जैसलमेरी
(C) चोकला (D) मालपुरा
उत्तर : मारवाड़ी

Also Read : 100+ खेल संबंधी सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर MCQ हिंदी में

51. बकरी के नवजात को क्या कहते है?
(A) Calf (B) Lamb
(C) Kids (D) Piglet
उत्तर : Kids

52. भैंस प्रजनन केंद्र कहां स्थित है?
(A) वल्लभनगर, उदयपुर (B) झालावाड़ की डग तहसील
(C) नोहर, हनुमानगढ़ (D) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर
उत्तर : वल्लभनगर, उदयपुर

53. 2012 की गणना के अनुसार राजस्थान में कितना मुर्गियां थी?
(A) 577.32 लाख (B) 422.64 लाख
(C) 80.24 लाख (D) 62.72 लाख
उत्तर : 80.24 लाख

54. गाय की गिर नस्ल के एक बयात का औसत दूध उत्पादन कितना है?
(A) 1200 लीटर (B) 2000 लीटर
(C) 1100 लीटर (D) 2500 लीटर
उत्तर : 2500 लीटर

55. भैंस में मद चक्कर कितने दिन में आता है?
(A) 16 (B) 21
(C) 14 (D) 18
उत्तर : 21

56. राजस्थान में सर्वाधिक बकरियों वाला जिला कौनसा है?
(A) बीकानेर (B) जैसलमेर
(C) जोधपुर (D) बाड़मेर
उत्तर : बाड़मेर

57. गाय की विदेशी नस्लो की यौन आयु कितनी होती है?
(A) 11-14 माह (B) 24-30 माह
(C) 4-12 माह (D) 36-48 माह
उत्तर : 11-14 माह

58. भैंस की कौनसी नस्ल में सर्वाधिक वसा होती है?
(A) जाफराबादी (B) सुरति माह
(C) भदावरी (D) मुर्रा
उत्तर : भदावरी

59. Minorca मुर्गी की किस नस्ल का नस्ल है?
(A) अंग्रेजी नस्ल (B) भूमध्यसागरीय
(C) एसियेटिक (D) अमेरिकी
उत्तर : अमेरिकी

60. गाय में मद काल का समय कितना होता है?
(A) 24-120 Hours (B) 24-48 Hours
(C) 12-36 Hours (D) 8-24 Hours
उत्तर : 8-24 Hours

61. ऊंट का नर जनन के योग्य कितनी आयु में होता है??
(A) 48-60 months (B) 24-30 months
(C) 4-12 months (D) 36-48 months
उत्तर : 48-60 months

62. ऊंट की यौन क्रिया को क्या कहते है?
(A) Lakhana (B) Serving
(C) Tupping (D) Farrowing
उत्तर : Lakhana

63. अंगोरा ऊन किससे प्राप्त की जाती है?
(A) भैस (B) बकरी
(C) भेड़ (D) खरगोश
उत्तर : खरगोश

64. भैंस में गर्भ काल कितने दिन का होता है?
(A) 307-310 (B) 151
(C) 282 (D) 389
उत्तर : 307-310

65. थारपारकर गाय का प्रजनन केंद्र कहां स्थित है?
(A) वल्लभनगर, उदयपुर (B) झालावाड़ की डग तहसील
(C) नोहर, हनुमानगढ़ (D) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर
उत्तर : सूरतगढ़, श्रीगंगानगर

66. ब्रह्मा मुर्गी नस्ल किसकी है?
(A) अंग्रेजी नस्ल (B) भूमध्यसागरीय
(C) एसियेटिक (D) अमेरिकी
उत्तर : एसियेटिक

67. Milk Fever कौनसे पोषक तत्व की कमी से होता है?
(A) Ca (B) P
(C) A & B Both (D) Fe
उत्तर : Ca

68. भारत में एक वर्ष में औसत एक भेड़ से कितना उन उत्पादन होता है?
(A) 1.24 kg (B) 1.36 kg
(C) 1.50kg (D) 2.0kg
उत्तर : 1.36 kg

69. भेड़ के शरीर का तापमान कितना होता है?
(A) 102.0F (B)103.50F
(C) 106.60F (D) 101.50F
उत्तर : 102.0F

70. मर्गी की नाडी गति प्रति मिनट कितनी होती है?
(A) 40-50 (B) 50-70
(C) 120-160 (D) 32-50
उत्तर : 120-160

71. स्टॉप नॉज ऊंटो की कौनसी नस्ल की मुख्य विशेषता क्या है?
(A) बीकानेरी (B) जैसलमेरी
(C) मेवाड़ी (D) कच्छी
उत्तर : बीकानेरी

72. भैंस की श्वसन दर प्रति मिनट कितनी होती है?
(A) 8-12 (B) 16-20
(C) 12-20 (D) 13-38
उत्तर : 16-20

73. भैंस की मुर्रा नस्ल का उद्धगम स्थल कहां है?
(A) हरियाणा (B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब (D) तमिलनाडू
उत्तर : पंजाब

74. जमुनापरी बकरी का उद्गम स्थल कहां है?
(A) गुरदाशपुर, पंजाब (B) इटावा, उत्तर प्रदेश
(C) सिरोही, राजस्थान (D) भोपाल, मध्य प्रदेश
उत्तर : इटावा, उत्तर प्रदेश

75. ऊंट की नस्लो की यौन आयु कितनी होती है?
(A) 11-14 माह (B) 24-30 माह
(C) 4-12 माह (D) 36-48 माह
उत्तर : 36-48 माह

76. भेड़ की मारवाड़ी नस्ल पालने का उद्देश्य क्या होता है?
(A) ऊन का (B) मटन
(C) दोहरा उद्देश्य (D) दूध उत्पादन
उत्तर : दोहरा उद्देश्य

77. ऊंट में मदकाल के दौरान गर्भित करने का उपयुक्त समय कब होता है?
(A) मदकाल के प्रारम्भ में (B) मदकाल के अंत में
(C) मदकाल के मध्य में (D) कभी भी कड़कनाथ
उत्तर : मदकाल के अंत में

78. गाय की मेवाती नस्ल के एक बयात का उत्पादन कितना है?
(A) 1200-1600 लीटर (B) 2000-2200 लीटर
(C) 1000-1200 लीटर (D) 2500 लीटर
उत्तर : 1200-1600 लीटर

79. रानी खेत से बचाव के लिए कौनसी वेक्सीन का टिक्का लगाया जाता है?
(A) F1 Strain (B) R2B Strain
(C) उपरोक्त दोनों (D) IB vaccine
उत्तर : IB vaccine

80. रेगिस्तान के लिए गाय की उपयुक्त नस्ल कौनसी है?
(A) साहीवाल (B) कांकरेज
(C) नागोरी (D) थारपारकर
उत्तर : थारपारकर

81. गाय की नीलोर नस्ल कौनसी है?
(A) दुधारून (B) द्विकाजीय
(C) भारवाही (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : द्विकाजीय

82. होलेस्टिन फ्रीजियन कहां की प्रसिद्ध नस्ल है?
(A) स्विजरलैंड (B) स्कॉटलैंड
(C) होलेंड (D) डेनमार्क
उत्तर : होलेंड

83. गाय की कौनसी विदेशी नस्ल में सर्वाधिक वसा होती हैं?
(A) जर्सी (B) होलेस्टिन फ्रीजियन
(C) करन स्विस (D) करन फ्रिज
उत्तर : जर्सी

84. दराती के आकर के सींग किस भैंस की नस्ल की मुख्य विशेषता हैं?
(A) जाफराबादी (B) सुरति
(C) भदावरी (D) मुर्रा
उत्तर : जाफराबादी

85. गाय में मद काल का समय कितना होता है?
(A) 24-120 Hours (B) 24-48 Hours
(C) 12-36 Hours (D) 8-24 Hours
उत्तर : 8-24 Hours

86. थनेला रोग का पता लगाने के लिए कौनसा टेस्ट किया जाता है?
(A) Tetrazolium test (B) Strep Cup Test
(C) विडाल टेस्ट (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : Strep Cup Test

87. सेना के जवानो को गस्त के लिए कौनसी ऊंटो की नस्ल दी जाती है?
(A) बीकानेरी (B) जैसलमेरी
(C) मेवाड़ी (D) कच्छी
उत्तर : जैसलमेरी

88. गाय की राठी नस्ल के एक बयात का औसत दूध ​उत्पादन कितना होता है?
(A) 1200-1600 लीटर (B) 2000-2200 लीटर
(C) 1100-1200 लीटर (D) 2500 लीटर
उत्तर : 1200-1600 लीटर

89. कुंडला कार सींग किस भैंस की नस्ल की मुख्य विशेषता हैं?
(A) जाफराबादी (B) सुरति
(C) भदावरी (D) मुर्रा
उत्तर : जाफराबादी

90. ऊंट की नस्लों की यौन आयु कितनी होती है?
(A) 11-14 माह (B) 24-30 माह
(C) 4-12 माह (D) 36-48 माह
उत्तर : 36-48 माह

91. काला मांस मुर्गी की किस नस्ल का होता है?
(A) असील (B) चिट्टगांव
(C) कड़कनाथ (D) प्लायमाउथ रॉक
उत्तर : कड़कनाथ

92. विश्व में सर्वाधिक उन उत्पादन करने वाली भेड़ की नस्ल कौनसी है?
(A) मैरिनो (B) अंगोरा
(C) कारकुल (D) सोनाड़ी
उत्तर : मैरिनो

93. गाय की मालवी नस्ल के एक बयात का औसत दध उत्पादन कितना होता है?
(A) 1200 लीटर (B) 2000 लीटर
(C) 1100 लीटर (D) 2500 लीटर
उत्तर : 1100 लीटर

94. लोला नाम से कौनसी गाय की नस्ल जानी जाती है?
(A) साहीवाल (B) कांकरेज
(C) नागोरी (D) होलिक्कर
उत्तर : साहीवाल

95. सबसे सुंदर नस्ल के ऊंट कौनसे होते है?
(A) बीकानेरी (B) जैसलमेरी
(C) मेवाड़ी (D) कच्छी
उत्तर : बीकानेरी

96. पशुओ द्वारा दिवार को चाटना कौनसे पोषक तत्व की कमी को दर्शाता है?
(A) Ca (B) P
(C) A & B Both (D) Fe
उत्तर : Ca

97. दूध की रानी के नाम से कौनसी बकरी जानी जाती है?
(A) सोनाड़ी (B) सानेन
(C) टोगनबर्ग (D) बीटल
उत्तर : सानेन

98. भैंस में मद चक्कर कितने दिन में आता है?
(A) 16 (B) 21
(C) 14 (D) 18
उत्तर : 21

99. गाय की गिर नस्ल कौनसी है?
(A) दुधारू (B) द्विकाजीय
(C) भारवाही (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : दुधारू

100. गाय की अमृत महल नस्ल कौनसी है?
(A) दुधारू (B) द्विकाजीय
(C) भारवाही (D) उपरोक्त सभी
उत्तर : भारवाही

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Animal Husbandry Gk Questions And Answers