नीली रावी नस्ल की भैंस कितना दूध दे सकती है?

(A) 10 किग्रा दूध प्रतिदिन
(B) 8 किग्रा दूध प्रतिदिन
(C) 15 किग्रा दूध प्रतिदिन
(D) 25 किग्रा दूध प्रतिदिन

Answer : 8 किग्रा दूध प्रतिदिन

Explanation : नीली रावी नस्ल की भैंस 8 किग्रा दूध प्रतिदिन दे सकती है। तथा 250 दिन के एक ब्यांत में लगभग 2,000 किग्रा दूध दे देती है। इस नस्ल के पशु पंजाब राज्य में रावी नदी के निकटवर्ती क्षेत्रों में पाए जाते है। इन पशुओं का शरीर भारी तथा मांसल होता है। इनका सिर भारी, बीच से उभरा हुआ तथा सींगों की ओर ढलवाँ होता है। इनका माथ चपटा, गर्दन लम्बी और मोटी, पैर सीधे और छोटे पैरों, माथे तथा सिर पर सफेद धब्बे होते हैं। अपन पूर्ण विकसित तथा धन बड़े-बड़े होते हैं। इन पशुओं का रंग अधिकांश काला परन्तु कभी-कभी भूरा भी पाया जाता है।
Tags : जाफराबादी भैंस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nili Ravi Nasl Ki Bhains Kitna Doodh De Sakti Hai