कला एवं संस्कृति

1. तगड़ी आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) गले में
(B) कानों में
(C) कमर में
(D) सिर में

2. बारी आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) नाक में
(B) गले में
(C) कानों में
(D) कलाई में

3. ‘नैणसी री ख्यात’ किस भाषा में लिखी गई है?

(A) ढूंढाड़ी
(B) राजस्थानी
(C) फारसी
(D) संस्कृत

4. मेंमद आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) सिर पर
(B) कमर पर
(C) भुजा पर
(D) पैरों पर

5. ‘नूर मोहम्मद’ राजपूताने के किस राज्य का प्रमुख चित्रकार था?

(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) बूँदी
(D) कोटा

6. गोपी जी भट्ट राजस्थान की किस लोक नृत्य शैली के कलाकार थे?

(A) तमाशा
(B) स्वांग
(C) रम्मत
(D) नौटंकी

7. भीलों का प्रसिद्ध लोक नाट्य कौन सा है?

(A) गवरी
(B) स्वांग
(C) तमाशा
(D) रम्मत

8. साहित्य अकादमी पुरस्कार कितनी भाषाओं में दिया जाता है?

(A) 20 भारतीय भाषाओं में
(B) 24 भारतीय भाषाओं में
(C) 26 भारतीय भाषाओं में
(D) 42 भारतीय भाषाओं में

9. राजस्थान ललित कला अकादमी कहाँ स्थित है?

(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) अलवर

10. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) अलवर

11. रज पर्व / राजा पर्व कहां मनाया जाता है?
Question Asked : Delhi Police CAPF and Assistant Sub Inspector Exam 2018

(A) पश्चिम बंगाल
(B) कर्नाटक
(C) बिहार
(D) ओडिशा

12. अरुणाचल प्रदेश का लोक नृत्य कौनसा है?
Question Asked : Delhi Police CAPF and Assistant Sub Inspector Exam 2018

(A) भावई
(B) सत्तरिया
(C) पूरबी
(D) पोंंग

13. माता सीता का जन्म कहां हुआ था?

(A) लंका
(B) धर्मपुर
(C) मिथिला
(D) अयोध्या

14. गणेश जी का कब जन्म हुआ था?

(A) अपराह्न
(B) सूर्योदय
(C) मध्याह्न
(D) रात्रिकालीन

15. हनुमान जी के बेटे का नाम क्या था?

(A) सुर्वचल
(B) गौतम
(C) मकरध्वज
(D) मकरबली