कला एवं संस्कृति

1. भील जनजाति में ‘कछावू’ कौन पहनता है?

(A) पुरुष
(B) महिलाएं
(C) नवयुवक लड़का
(D) बालक

2. भील जनजाति में ‘छेड़ा फाड़ना’ क्या है?

(A) त्योहार
(B) तलाक
(C) विवाह
(D) पुत्र-जन्म

3. कलमकारी चित्रकला का क्या अर्थ है?

(A) दक्षिण भारत में सूती वस्त्र पर हाथ से की गई चित्रकारी
(B) पूर्वोत्तर भारत में बांस के हस्तशिल्प पर हाथ से किया गया चित्रांकन
(C) भारत के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ऊनी वस्त्र पर ठप्पे (ब्लॉक) से की गई चित्रकारी
(D) उत्तर-पश्चिम भारत में सजावटी रेशमी वस्त्र पर हाथ से की गई चित्रकारी

4. गंगा दशहरा हिंदू पंचांग के अनुसार कब मनाया जाता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) ज्येष्ठ शुक्ल दशमी
(B) चैत्र शुक्ल दशमी
(C) आश्विन शुक्ल दशमी
(D) माघ शुक्ल दशमी

5. देवरानी जेठानी का मंदिर छत्तीसगढ़ में कहां स्थित है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) तालगांव
(B) मल्हार
(C) रतनपुर
(D) खरौद

6. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की ​मूर्तियां किसकी बनी?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) पत्थर की
(B) धातु की
(C) लकड़ी की
(D) कांच की

7. चौक आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) नाक में
(B) कान में
(C) गले में
(D) मस्तक में

8. फीणी आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) नाक में
(B) कान में
(C) गले में
(D) मस्तक (माथा) में

9. सुरलिया आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) नाक में
(B) कान में
(C) गले में
(D) सिर में

10. मादलिया आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) नाक में
(B) हाथ में
(C) गले में
(D) सिर में

11. लंगर आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) नाक में
(B) हाथ में
(C) पैर में
(D) सिर में

12. लटकन आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) नाक में
(B) हाथ में
(C) पैर में
(D) सिर में

13. लालर आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) गले में
(B) हाथ में
(C) पैर में
(D) सिर में

14. गोखरू आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) गले में
(B) हाथ में
(C) कमर में
(D) सिर में

15. टोटी आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) गले में
(B) कानों में
(C) कमर में
(D) सिर में