माता सीता का जन्म कहां हुआ था?

(A) लंका
(B) धर्मपुर
(C) मिथिला
(D) अयोध्या

Answer : मिथिला

Explanation : माता सीता का जन्म मिथिला राज्य में हुआ था। सीता के जन्म को लेकर महर्षि बाल्मीकि ने अपनी रामायण में लिखा है कि त्रेतायुग में एक बार मिथिला राज्य में अकाल और सूखा पड़ा। तब राजा जनक से ऋषियों ने यज्ञ का आयोजन करने के लिए कहा ताकि वर्षा हो सके। यज्ञ की समाप्ति के अवसर पर राजा जनक अपने हाथों से हल लेकर खेत जोत रहे थे तभी उन्हें सीता जी एक स्वर्ण जड़ित बक्से में मिली थीं। राजा जनक ने उस कन्या को अपनी पुत्री बनाकर अपने साथ ले गए। निःसंतान सुनयना और जनक की संतान की इच्छा पूरी हुए। हल के सीत के टकराने से वह कलश मिला था जिससे सीता प्रकट हुई थीं इसलिए कन्या का नाम सीता रखा गया। जिस जगह पर माता सीता ने भूमि में से जन्म लिया था, इसलिए इस जगह का नाम सीतामढ़ी पड़ गया। सीता का विवाह अयोध्या के राजा दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र श्रीराम से हुआ था।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mata Sita Ka Janm Kaha Hua Tha