अरुणाचल प्रदेश का लोक नृत्य कौनसा है?

(A) भावई
(B) सत्तरिया
(C) पूरबी
(D) पोंंग

Question Asked : Delhi Police CAPF and Assistant Sub Inspector Exam 2018

Answer : पोंंग नृत्य

Explanation : अरुणाचल प्रदेश का पोंंग लोक नृत्य है। यह उत्सव के दौरान युवतियाँ एक-दूसरे का हाथ पकड़कर और मंडलियों में घूमते हुए नृत्य करती है। नृत्य फसल के मौसम का जश्न मनाता है और पौराणिक गीत अक्सर धान और फसलों के स्रोत से संबंधित होते हैं। इसके अलावा पोपिर नृत्य शैली भी अरुणाचल प्रदेश की नृत्य शैली है। यहां गालो जनजाति के लोग पोपिर नृत्य करते हैं। इस दौरान गालो जनजाति के लोग एक दूसरे के गालों पर चावल का आटा भी लगाते हैं। अरूणाचल प्रदेश के निवासियों का मानना है कि इससे जीवन में सुख एवं समृद्धि आ​ती है एवं फसल भी अच्छी होती है।
Tags : अरुणाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Arunachal Pradesh Ka Lok Nritya Kaunsa Hai