छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रश्न

छत्तीसगढ़ पीसीएस CGPSC में अबतक पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सहित संग्रह देखें। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में अक्सर पूछे जाने वाले वाले प्रश्नों के साथ महत्वपूर्ण CGPSC परीक्षोपयोगी प्रश्नों का उत्तर सहित अवलोकरन करें। जो आपके लिए CGPSC की आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभकारी सिद्ध होगा।

1. वयस्कों को दी जाने वाली कोविशील्ड वैक्सीन की प्रत्येक खुराक की मात्रा कितनी है?

(A) 1 ml
(B) 2 ml
(C) 0.5 ml
(D) 1.5 ml

2. चंद्रयान 2 कब लांच किया गया था?

(A) 22 अप्रैल, 2020 को
(B) 22 जुलाई, 2019 को
(C) 02 अप्रैल, 2019 को
(D) 22 जून, 2019 को

3. NavIC फुल फॉर्म इन हिंदी

(A) नेविगेशन विदाउट इंटरनेशनल कंट्रोल
(B) नेविगेशन विद इंडियन कॉन्स्टीलेशन
(C) नेविगेशन विद इंडियन कोस्टल
(D) नेविगेशन विद इंडियन कोऑपरेशन

4. DDoS अटैक क्या है?

(A) एक कंप्यूटर गेम
(B) एक साइबर अटैक
(C) एक मिलिट्री अटैक सिस्टम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. GNU ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

(A) इसका फुल फॉर्म ‘GNU’s Not Unix’ है।
(B) इसकी शुरुआत रिचर्ड स्टॉलमैन ने की थी।
(C) यह एक ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर है।
(D) उपयुक्त सभी

6. टेनिस टूर्नामेंट का क्रम उनके प्रारम्भ होने के वर्ष से

(A) फ्रेंच ओपन, विंबलडन, US ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन
(B) विंबलडन, फ्रेंच ओपन, US ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन
(C) विंबलडन, US ओपन, फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन
(D) ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन, US ओपन

7. नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे का मुख्यालय कहां है?

(A) गार्डेन रीच (कोलकाता)
(B) मालीगांव-गुवाहाटी
(C) मुंबई
(D) चर्चगेट

8. वित्त आयोग में कितने सदस्य होते हैं?

(A) कुल 4 सदस्य
(B) कुल 8 सदस्य
(C) कुल 10 सदस्य
(D) कुल 5 सदस्य

9. स्वायत्त जिला परिषद क्या है?

(A) प्रत्येक स्वायत्त जिला परिषद में 30 सदस्य होते हैं।
(B) असम के स्वायत्त जिलों में भारतीय संसद द्वारा पारित कानूनों को निर्देशित करने का अधिकार राज्यपाल के पास है।
(C) स्वायत्त जिला परिषद के 24 सदस्य मतदान के द्वारा चुने जाते हैं तथा शेष 6 राज्यपाल द्वारा मनोनीत होते हैं।
(D) A और B दोनों

10. केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का गठन कब हुआ?

(A) वर्ष 1954 में
(B) वर्ष 1955 में
(C) वर्ष 1956 में
(D) वर्ष 1958 में

11. भारतीय संसदीय समूह (IPG) क्या है?

(A) यह एक स्वायत्त संस्था नहीं है।
(B) संसद के पूर्व सदस्य इसके सदस्य बन सकते हैं।
(C) लोकसभा का उपाध्यक्ष तथा राज्यसभा का उप-सभापति समूह के पदेन उपाध्यक्ष होते हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं

12. लोकसभा के अधीन कौन-सी समिति नहीं आती है?

(A) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संबंधी समिति
(B) शहरी विकास संबंधी समिति
(C) श्रम संबंधी समिति
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संबंधी समिति

13. लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए सर्वाधिक सीटें किस राज्य में आरक्षित हैं?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश

14. संयुक्त अधिवेशन किस देश से लिया गया है?

(A) आस्ट्रेलिया
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) कनाडा

15. राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कार्यभार कौन संभालता है?

(A) लोक सभा अध्यक्ष
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल