NavIC फुल फॉर्म इन हिंदी

(A) नेविगेशन विदाउट इंटरनेशनल कंट्रोल
(B) नेविगेशन विद इंडियन कॉन्स्टीलेशन
(C) नेविगेशन विद इंडियन कोस्टल
(D) नेविगेशन विद इंडियन कोऑपरेशन

Answer : नेविगेशन विद इंडियन कॉन्स्टीलेशन

Explanation : NavIC का पूर्ण रूप नेविगेशन विद इंडियन कॉन्स्टीलेशन NAVigation with Indian Constellation (NAVIC) है। इसे भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली भी कहा जाता है। यह आठ उपग्रहों की क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह आधारित स्वदेशी प्रणाली है, जो अमेरिका के PPS की भांति कार्य करती है। यह स्टैंडर्ड पोजीशिनिंग सर्विस और रिस्ट्रिक्टेड सर्विस की सुविधा प्रदान करता है। इसका प्रयोग परिवहन साधनों, आपदा प्रबंधन, वाहन ट्रैकिंग और फ्लीट प्रबंधन, मोबाइल फोन के साथ एकीकरण, मैपिंग और जियोडेटिक डाटा कैप्चर आदि में किया जाता है। इसका पहला उपग्रह IRNSS-1A जुलाई, 2013 में लॉन्च किया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Navic Full Form In Hindi