पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

1. कौन-सी प्राकृतिक वनस्पति मरुस्थलीय प्रदेशों में पाई जाती है?

(A) महोगनी
(B) कैक्टस
(C) फर
(D) चंदन

2. ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस डे कब मनाया जाता है?

(A) 1 दिसंबर
(B) 5 दिसंबर
(C) 25 दिसंबर
(D) 30 दिसंबर

3. ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस पर्व किस ऋतु में मनाया जाता है?

(A) वर्षा ऋतु
(B) शरद् ऋतु
(C) ग्रीष्म ऋतु
(D) हेमन्त ऋतु

4. गर्मियों में क्रिसमस पर्व कहाँ मनाया जाता है?

(A) जापान
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अमरीका

5. भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के कारण हुई थी?

(A) क्लोरा-फ्लोरो कार्बन
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) नाईट्रस ऑक्साइड
(D) मिथाइल आइसोसाइनेट

6. संकटग्रस्त जंतु दैत्याकार पांडा कहाँ पाया जाता है?

(A) ऑस्ट्रेलिया में
(B) भारत में
(C) चीन में
(D) ब्राजील में

7. पारिस्थितिकी तंत्र के तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं?

(A) रासायनिक चक्र
(B) जैव भू रासायनिक चक्र
(C) भूगर्भीय चक्र
(D) भू-रासायनिक चक्र

8. गंगा नदी कहाँ से निकलती है?

(A) अरावली श्रेणी से
(B) लद्दाख ग्लेशियर से
(C) गंगोत्री ग्लेशियर से
(D) मिलाप ग्लेशियर से

9. डब्ल्यू डब्ल्यू एफ का फुल फॉर्म क्या है?

(A) वर्ल्ड वाइड फंड
(B) वर्ल्ड वॉर फंड
(C) वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड
(D) वर्ल्ड वॉच फंड

10. पुष्कर मेला कहां आयोजित किया जाता है?

(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर

11. पृथ्वी शिखर सम्मेलन का दूसरा नाम क्या है?

(A) जेनेवा सम्मेलन
(B) ब्राजीलिया सम्मेलन
(C) रियो सम्मेलन
(D) विश्व सम्मेलन

12. दूसरा पृथ्वी सम्मेलन कब और कहां हुआ था?

(A) जून 1992, रियो डी जनेरियो-ब्राज़ील
(B) जुलाई 1992, नई दिल्ली-भारत
(C) अगस्त 2002, जोहान्सबर्ग-दक्षिण अफ्रीका
(D) सितंबर 2002, न्यूयॉर्क-अमेरिका

13. 1992 में पृथ्वी सम्मेलन कहां हुआ था?

(A) नई दिल्ली, भारत
(B) जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
(C) रियो डी जनेरियो, ब्राज़ील
(D) न्यूयॉर्क, अमेरिका

14. रियो डी जेनेरियो में पृथ्वी सम्मेलन कब हुआ?

(A) 14-25 जून 1991
(B) 5-18 जूलाई 1995
(C) 3-14 जून 1992
(D) 10-22 मार्च 2000

15. भारत का सर्वाधिक शोर युक्त शहर कौन सा है?

(A) मुंबई, भारत
(B) जयपुर, राजस्थान
(C) दिल्ली,भारत
(D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश