पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

1. आम का सर्वाधिक उत्पादन कौन से राज्य में होता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

2. विंटर चेरी नाम से कौन सा औषधीय पौधा जाना जाता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) अश्वगंधा
(B) गुलाब
(C) लिली
(D) चांदनी

3. प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीव से परिचित कराने की सर्वोत्तम शैक्षणिक विधि क्या है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) वन्यजीव अभ्यारण्य का भ्रमण
(B) व्याख्यान के लिए विशेषज्ञ को आमंत्रित करना
(C) पाठ्यपुस्तक का पठन एवं चर्चा
(D) विषयवस्तु पर डाक्यूमेन्टरी फिल्म दिखाना

4. पर्माकल्चर (Permaculture) क्या है?

(A) व्यापारिक खेती
(B) सिंचित खेती
(C) पारिस्थितिकी खेती
(D) संरक्षित खेती

5. अंगूर की खेती को क्या कहते हैं?

(A) पिसीकल्चर
(B) विटीकल्चर
(C) हॉटीकल्चर
(D) ओलेरीकल्चर

6. आयलजैपर क्या है?

(A) यह तैलीय पंक तथा बिखरे हुए तेल के उपचार हेतु पारिस्थितिकी के अनुकूलन विकसित प्रौद्योगिकी है।
(B) यह समुद्र के भीतर तेल अन्वेषण हेतु विकसित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी है।
(C) यह आनुवंशिक इन्जीनियरी से ​निर्मित उच्च मात्रा में जैव-ईंधन प्रदान करने वाली मक्का की किस्म है।
(D) यह तेल के कुओं में आकस्मिक उपजी लपटों को नियंत्रित करने वाली अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी है।

7. बाघों की संख्या 2020 में कितनी है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) 1411 बाघ
(B) 2517 बाघ
(C) 2967 बाघ
(D) 3967 बाघ

8. सबसे ज्यादा बाघ किस राज्य में पाया जाता है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तराखंड

9. हिडिम्बा देवी मंदिर कहाँ है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) गुजरात

10. गिर राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) एशियाई हाथी
(B) एशियाई शेर
(C) एशियाई चीता
(D) मगरमच्छ

11. गिर शेर परियोजना कहाँ पर स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) सिक्किम

12. गिर राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) सिक्किम

13. विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) रोम
(B) जेनेवा
(C) लंदन
(D) न्यूयार्क

14. मौसम विज्ञान का संस्थापक किसे माना जाता है?

(A) हेनरी फ्रांसिस ब्लैनफर्ड
(B) अरस्तु
(C) प्लेटो
(D) सुकरात

15. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) शिमला
(B) नई दिल्ली
(C) गुवाहाटी
(D) चेन्नई