पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

1. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख कौन है?

(A) मृत्युंजय महापात्र
(B) प्रतापसिंह राणे
(C) मृदुला सिन्हा
(D) चर्चिल अलेमाओ

2. विश्व पर्यावरण दिवस 2019 का मुख्य विषय क्या था?

(A) वायु प्रदूषण को हराना
(B) एक विश्व, हमारा पर्यावरण
(C) प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करो
(D) प्र​कृति से लोगों को जोड़ना

3. विश्व पर्यावरण दिवस 2019 थीम क्या है?

(A) प्र​कृति से लोगों को जोड़ना
(B) एक विश्व, हमारा पर्यावरण
(C) प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करो
(D) वायु प्रदूषण को हराना

4. पारिस्थितिक पिरामिड किसने दिए?

(A) यूजीन ओडुम
(B) विक्टर अर्नेस्ट शेल्फ़र्ड
(C) चार्ल्स एल्टन
(D) डेनिस चिट्टी

5. विश्व का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?

(A) बीजिंग
(D) कानपुर
(C) दिल्ली
(B) कराची

6. भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?

(A) हरियाणा
(B) फरीदाबाद
(C) दिल्ली
(D) कानपुर

7. पारिस्थितिक संतुलन के लिए न्यूनतम कितना वन आवरण अनिवार्य है?

(A) सम्पूर्ण भूमि का 25%
(B) सम्पूर्ण भूमि का 50%
(C) सम्पूर्ण भूमि का 40%
(D) सम्पूर्ण भूमि का 35%

8. नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत क्या है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम पदार्थ
(C) बायोमास
(D) मिट्टी का तेल

9. जैव विविधता अधिनियम कब पारित हुआ?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) वर्ष 2000
(B) वर्ष 2002
(C) वर्ष 2010
(D) वर्ष 2017

10. भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण क्या है?

(A) विषाणु संक्रमण
(B) जीवाणु संक्रमण
(D) जानवरों को दर्द निवारक देना
(C) जानवरों को इस्ट्रोजन इंजेक्शन देना

11. किस पौधे में फूल नहीं होते हैं?

(A) कटहल
(B) गूलर
(C) आर्किड
(D) फर्न

12. ग्लोबल वार्मिंग के लिए कौन जिम्मेदार है?

(A) जीवाश्म ईंधन का जलना
(B) उर्वरकों का उपयोग
(C) औद्योगिक विस्तार
(D) उपयुक्त सभी

13. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस कौन सी है?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन गैस
(C) ग्रीन हाउस गैस
(D) मिथेन गैस

14. राष्ट्रीय हरी न्यायाधिकरण के अध्यक्ष 2020

(A) न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
(B) न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा
(C) न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल
(D) न्यायमूर्ति यूडी साल्वी

15. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय कहाँ है?

(A) न्यूयार्क, अमेरिका
(B) कोलम्बो, श्रीलंका
(C) नैरोबी, केन्या
(D) लंदन, यूनाइटेड किंगडम