कौन क्या है?

भारत के वर्तमान में कौन क्या है? (Vartman Kaun Kya Hai 2022) नवीनतम कौन क्या है भारत में 2022, भारत के विभिन्न पदाधिकारी आदि से संबंधित करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न उत्तर का अध्ययन करें। सामान्य ज्ञान की लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में 5 से 10 नंबर पक्का कर सकते है।

1. भारत के कानून मंत्री कौन है 2022

(A) डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
(B) धर्मेंद्र प्रधान
(C) किरेन रिजिजू
(D) पीयूष गोयल

2. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति कौन है?

(A) प्रोफेसर योगेश सिंह
(B) प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी
(C) प्रोफेसर राकेश कुमार कोठारी
(D) प्रोफेसर दिनेश सिंह

3. गुजरात के मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) आनंदीबेन पटेल
(B) भूपेंद्र पटेल
(C) केशुभाई पटेल
(D) विजय रूपाणी

4. गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) आनंदीबेन पटेल
(B) केशुभाई पटेल
(C) विजय रूपाणी
(D) भूपेंद्र पटेल

5. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) गयोरुल हसन
(B) सैयद गय्यूर-उल-हसन रिजवी
(C) इकबाल सिंह लालपुरा
(D) सुनील सिंधी

6. पंजाब के राज्यपाल कौन है 2022

(A) वी.पी. सिंह बदनोर
(B) बनवारीलाल पुरोहित
(C) कप्तान सिंह सोलंकी
(D) जनरल सुनिथ फ्रैंसिस रोडगिस

7. मणिपुर के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) लोंगजम थंबो सिंह
(B) एन बीरेन सिंह
(C) मैरेम्बम कोइर्ंग सिंह
(D) मोहम्मद अलीमुद्दीन

8. मणिपुर के पहले राज्यपाल कौन थे?

(A) ला गणेशन
(B) ब्रज कुमार नेहरू
(C) सैयद मुजफ्फर हुसैन बर्नी
(D) लल्लान प्रसाद सिंह

9. मणिपुर के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) कृष्ण कांत पॉल
(B) सैयद अहमद
(C) ला गणेशन
(D) डॉ नजमा ए हेपतुल्ला

10. वर्तमान में यूनेस्को के अध्यक्ष कौन है?

(A) जिंग क्यू
(B) सुश्री स्टेफ़ानिया जियानिनी
(C) सुश्री आंद्रे एंजोले
(D) सुश्री शमिला नायर

11. सीरिया के राष्ट्रपति कौन है 2022

(A) अब्दुल हलीम खद्दाम
(B) हाफिज अल असद
(C) बशर अल असद
(D) अहमद अल खतीब

12. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) विष्णु सदाशिव कोकजे
(B) डॉक्टर रवींद्र नारायण सिंह
(C) आलोक कुमार
(D) प्रवीण तोगड़िया

13. राज्यसभा में सत्ता पक्ष के नेता कौन है?

(A) थावर चंद गहलोत
(B) अमित शाह
(C) पीयूष गोयल
(D) अरुण जेटली

14. भारत के खाद्य मंत्री कौन है 2022

(A) पीयूष गोयल
(B) किरेन रिजिजू
(C) राज कुमार सिंह
(D) नितिन गडकरी

15. भारत के ऊर्जा मंत्री कौन है 2022

(A) एस. जयशंकर
(B) किरेन रिजिजू
(C) राज कुमार सिंह
(D) नितिन गडकरी