कौन क्या है?

भारत के वर्तमान में कौन क्या है? (Vartman Kaun Kya Hai 2022) नवीनतम कौन क्या है भारत में 2022, भारत के विभिन्न पदाधिकारी आदि से संबंधित करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न उत्तर का अध्ययन करें। सामान्य ज्ञान की लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में 5 से 10 नंबर पक्का कर सकते है।

1. श्रीलंका के राष्ट्रपति कौन है?

(A) गोतबया राजपक्षे
(B) महिंदा राजपक्षे
(C) मैत्रीपाला सिरिसेना
(D) कोई नहीं

2. फेमिना मिस इंडिया 2022 कौन है?

(A) सिनी शेट्टी
(B) मान्या सिंह
(C) मनिका शोकंद
(D) मानसा वाराणसी

3. एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) के नये निदेशक कौन बने है?

(A) डा. निखिल टंडन
(B) डा. राजेश मल्होत्रा
(C) डा. रणदीप गुलेरिया
(D) प्रो. अरविंद राजवंशी

4. वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक कौन है?

(A) कुलदीप सिंह
(B) दिनकर गुप्ता
(C) राहुल कुमार
(D) स्वागत दास

5. टी-20 में शतक लगाने वाली पहली महिला कौन है?

(A) हरमनप्रीत कौर
(B) डिएंड्रा डॉटिन
(C) हेले मैथ्यूज
(D) मिताली राज

6. भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक कौन है 2022

(A) अनुराग ठाकुर
(B) संदीप प्रधान
(C) नीलम कपूर
(D) किरेन रिजिजू

7. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक कौन है 2022

(A) सुजॉय लाल थाओसेन
(B) जुल्फिकार हसन
(C) विशाल अग्निहोत्री
(D) प्रकाश मल्होत्रा

8. सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक कौन है?

(A) के.के. शर्मा
(B) रजनी कांत मिश्र
(C) डॉ सुजॉय लाल थाओसेन
(D) दीपक चौहान

9. बैड बैंक (Bad Bank) के एमडी और सीईओ कौन है?

(A) पद्मकुमार माधवन नायर
(B) नटराजन सुंदर
(C) पीयूष गोयल
(D) निर्मला सीतारमण

10. वर्तमान में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री कौन है 2022

(A) बिप्लब कुमार देब
(B) माणिक साहा
(C) जिश्नु देव वर्मा
(D) विजय सरदेसाई

11. सीबीएसई (CBSE) का अध्यक्ष कौन है 2022

(A) मनोज आहूजा
(B) विनीत जोशी
(C) निधि छिब्बर
(D) अनुराग त्रिपाठी

12. सीबीडीटी के नए अध्यक्ष कौन है | CBDT Ke Adhyaksh Kaun Hai

(A) जे बी महापात्र
(B) राजीव कुमार
(C) संगीता सिंह
(D) सुमन के बेरी

13. नैसकॉम के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) विजयशेखर शर्मा
(B) यूबी प्रवीण राय
(C) कृष्णन रामानुजम
(D) केशव मुरुगेश

14. जर्मनी के राष्ट्रपति कौन है 2022

(A) जोआचिम गक
(B) होर्स्ट जीहोफर
(C) फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर
(D) जेन्स बोहरनसेन

15. गोवा के मुख्यमंत्री कौन है 2022

(A) मनोहर पर्रिकर
(B) प्रमोद सावंत
(C) लक्ष्मीकांत पारसेकर
(D) विजय सरदेसाई