राजस्थान

1. राजस्थान में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कितने हैं 2023

(A) 2 विरासत स्थल
(B) 3 विरासत स्थल
(C) 5 विरासत स्थल
(D) 7 विरासत स्थल

2. राजस्थान में सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी कौनसी है?

(A) नागौरी
(B) कांकरेज
(C) जखराना
(D) चौकला

3. राजस्थान के वर्तमान उपमुख्यमंत्री कौन है?

(A) अशोक गहलोत
(B) वसुन्धरा राजे सिंधिया
(C) सचिन पायलट
(D) कोई नहीं है

4. राजस्थान में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक जिला कौन सा है?

(A) जोधपुर
(B) गंगानगर
(C) बूंदी
(D) सिरोही

5. केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान कहां स्थित है?

(A) जोधपुर
(B) श्रीगंगानगर
(C) सवाई माधोपुर
(D) बीछवाल, बीकानेर

6. राजस्थान में स्थानांतरित कृषि को क्या कहते हैं?

(A) वालरा
(B) खालरा या बीरा
(C) टापरा या पोडू
(D) झुमरा

7. राजस्थान में कितने कृषि विश्वविद्यालय हैं?

(A) 2 कृषि विश्वविद्यालय
(B) 3 कृषि विश्वविद्यालय
(C) 4 कृषि विश्वविद्यालय
(D) 5 कृषि विश्वविद्यालय

8. राजस्थान में सबसे ज्यादा जीरा कौन से जिले में होता है?

(A) बाड़मेर
(B) जालौर
(C) नागौर
(D) जोधपुर

9. होहोबा (जोजोबा) क्या है?

(A) दलहनी फसल
(B) खाद्यान्न फसल
(C) रेशेदार फसल
(D) तिलहन फसल

10. ईसबगोल की भूसी किससे प्राप्त होती है?

(A) फूलों से
(B) बीजों से
(C) कली से
(D) फली से

11. राजस्थान में इसबगोल का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?

(A) जालौर
(B) उदयपुर
(C) श्रीगंगानगर
(D) हनुमानगढ़

12. राजस्थान किसान आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) दीपचंद खेरिया
(B) महादेव सिंह खंडेला
(C) नारायण सिंह
(D) अशोक गहलोत

13. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
Question Asked : RAS/RTS Pre. 1997, कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा 2018

(A) अलवर में
(B) नागौर में
(C) सेवर में
(D) बहरोड़ में

14. राजस्थान किसान आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) परसराम मोरदिया
(B) नारायण सिंह
(C) महादेव सिंह
(D) रघुनाथ सिंह

15. राजस्थान में बाजरे का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है?

(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) नागौर
(D) चुरू