होहोबा (जोजोबा) क्या है?

(A) दलहनी फसल
(B) खाद्यान्न फसल
(C) रेशेदार फसल
(D) तिलहन फसल

Answer : तिलहन फसल

Explanation : होहोबा (जोजोबा) एक तिलहन फसल है। इसका वैज्ञानिक नाम Simmondesia Chinensis है। इसका उत्पत्ति स्थान मैक्सिको, कैलिफोर्निया एवं एरिजोना (USA) का सोनारन रेगिस्तान है। भारत में यह इजरायल से लाया गया है। यह पौधा 30 सेमी. वार्षिक वर्षा वाले रेगिस्तानी प्रदेश में आसानी से उगाया जा सकता है। इसका तेल ह्वेल मछली के तेल के विकल्प के रूप में प्रयुक्त होता है। जिसका प्रयोग वायुयानों के ईंधन, लुब्रीकेंट, बिजली के इंसुलेटर, डिटर्जेन्ट्स, रंग-रोगन, सौंदर्य-प्रसाधन सामग्री, मोम, आसंजक (Adhesive) के निर्माण आदि में होता है। इसके तेल का गलनांक व क्वथनांक अत्यधिक होता है। राजस्थान मे जोजोबा का पौधा सर्वप्रथम काजरी (जोधपुर) द्वारा इजरायल से 1965 में लाया गया था। जोधपुर, श्रीगंगानगर, जयपुर एवं चुरू राज्य के प्रमुख जोजोबा उत्पादक जिले हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hohoba Jojoba Kya Hai