जेम्स चैडविक ने किसकी खोज की थी?

What important discovery did James Chadwick make?

(A) प्रोटॉन
(B) पॉजीट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन

Question Asked : UPPCS 1995, JPSC 2003

Answer : न्यूट्रॉन (Neutron)

जेम्स चैडविक ने न्यूट्रॉन (Neutron) की खोज की थी। जेम्स चेंडविक ने एक प्रयोग किया जिसमे बेरिलियम तत्व पर अल्फा कणों की बोछार की और देखा की इसमें से विकिरण उत्पन्न हुई उन्होंने इसका कारण परमाणु में उपस्थित किसी अनावेषित कण को बताया और इस अनावेषित कण को उन्होंने न्यूट्रॉन नाम दिया। इसके बाद ही जेम्स चेंडविक ने isotop को भी परिभाषित किया और बताया की यह न्यूट्रॉन की अलग अलग संख्या के कारण होता है जिससे परमाणु द्रव्यमान में अंतर आ जाता है। इसके लिए 1935 में जेम्स चेंडविक को भौतिक विज्ञान के नोबेल पुरस्कार भी दिया गया।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : James Chadwick Ne Kiski Khoj Ki Thi