मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) मीठालाल व्यास
(B) शिवशंकर गोपा
(C) पं. मघाराम वैद्य
(D) जयनारायण व्यास

2. बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) 16 मई, 1938
(B) 18 अप्रैल, 1938
(C) 4 अक्टूबर, 1936
(D) 22 जुलाई, 1942

3. कृष्णा दिवस किस प्रजामंडल में मनाया गया?

(A) कोटा प्रजामंडल
(B) बूंदी प्रजामंडल
(C) मारवाड़ प्रजामंडल
(D) जयपुर प्रजामंडल

4. भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) गोपीलाल यादव
(B) पं. मघाराम वैद्य
(C) सुरेन्द्र कुमार शर्मा
(D) शेराराम

5. भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) जुलाई, 1943
(B) जनवरी, 1947
(C) दिसंबर, 1938
(D) मई, 1953

6. बांसवाड़ा प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1943
(B) वर्ष 1950
(C) वर्ष 1960
(D) वर्ष 1938

7. बांसवाड़ा प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) भूपेंद्रलाल त्रिवेदी
(B) धूलजी भाई
(C) मणिशंकर
(D) उपयुक्त तीनों ने

8. प्रतापगढ़ प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) चुन्नीलाल
(B) अमृतलाल
(C) शिवलाल कोटड़िया
(D) A और B दोनों ने

9. प्रतापगढ़ प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1936
(B) वर्ष 1958
(C) वर्ष 1945
(D) वर्ष 1963

10. ‘कीका’ के नाम से कौन लोकप्रिय था?

(A) महाराणा कुंभा
(B) महाराणा सांगा
(C) महाराणा प्रताप
(D) राव चंद्रसेन

11. गुरु पर्व किसकी जयंती के रूप में मनाया जाता है?

(A) गुरु गोबिंद सिंह
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु अर्जन देव
(D) गुरु नानक देव

12. बुलंद दरवाजा का निर्माण कब हुआ था?

(A) 1502 ई. में
(B) 1600 ई. में
(C) 1602 ई. में
(D) 1620 ई. में

13. चीनी लेखक भारत का उल्लेख किस नाम से करते हैं?

(A) फो-क्वो-की
(B) यिन-तु
(C) सि-यू-की
(D) सिकिया-पोनो

14. राजतरंगिणी पुस्तक किससे संबंधित है?

(A) चंद्रगुप्त के शासन से
(B) गीतों के संकलन से
(C) कश्मीर के इतिहास से
(D) कृष्णदेव राय के शासन से

15. महत्तर और पट्टकिल पदनाम किसके थे?

(A) सैन्य अधिकारी
(B) ग्राम मुखिया
(C) वैदिक कर्मकांड के विशेषज्ञ
(D) शिल्पी श्रेणियों के प्रमुख