मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. तेलुगु कवि श्रीनाथ किसके दरबार में थे?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) हरिहर द्वितीय
(B) देवराय प्रथम
(C) देवराय द्वितीय
(D) कृष्णदेव राय

2. छत्तीसगढ़ के प्राचीन शरभपुरीय वंश के शासकों की राजधानियां कौन सी थीं?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) प्रसंनपुर
(B) शरभपुर
(C) सिरपुर
(D) उपयुक्त सभी

3. शंकर के दर्शन को क्या कहा जाता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) एकत्ववाद
(B) समग्र एकत्ववाद
(C) द्वैतवाद
(D) अद्वैतवाद

4. लोकायत दर्शन किसको कहा जाता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) चार्वाक
(D) सांख्य

5. व्यावहारिक वेदांत के प्रतिपादक कौन हैं?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) दयानंद सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) गांधी
(D) स्वामी विवेकानंद

6. नव बौद्धवाद के प्रतिपादक कौन है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) राधाकृष्णन
(B) टैगोर
(C) भीमराव अंबेडकर
(D) स्वामी विवेकानंद

7. प्रच्छन्न बौद्ध किसे कहा जाता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) शंकर
(B) कपिल
(C) रामानुज
(D) पतंजलि

8. अलबरूनी किसका दरबारी था?

(A) अहमदशाह अब्दाली
(B) महमूद गजनवी
(C) बैरम ख़ाँ
(D) इब्राहिम लोदी

9. पानीपत का तीसरा युद्ध कौन जीता था?

(A) मराठे
(B) अहमदशाह अब्दाली
(C) बैरम ख़ाँ
(D) इब्राहिम लोदी

10. पानीपत का तीसरा युद्ध कब और किसके बीच लड़ा गया?

(A) 1526 ई. में बाबर एवं इब्राहिम लोदी के बीच
(B) 1761 ई. में मराठों और अहमदशाह अब्दाली के बीच
(C) 1556 ई. में बैरम ख़ाँ और हेमू के बीच
(D) 1761 ई. में मराठों और इब्राहिम लोदी के बीच

11. 1910 और 1913 के बीच किसने आत्मकथा अमर कथा का धारावाहिक बनाया?
Question Asked : CISF Exam 2020

(A) बिनोदिनी दासी
(B) गिरीश चंद्र घोष
(C) रबींद्रनाथ टैगोर
(D) एम.जी. रानाडे

12. जियाउद्दीन बरनी कौन था? – Ziauddin Barani

(A) महमूद गजनवी का नदीम
(B) मोहम्मद तुगलक का नदीम
(C) महमूद गजनवी का सलाहकार
(D) मोहम्मद तुगलक का सेनापति

13. दिल्ली सल्तनत के काल में फतवा ए जहांदारी पुस्तक किसने लिखी?

(A) महमूद गजनवी
(B) इब्नबतूता
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) गयासुद्दीन तुगलक

14. जब इब्नबतूता भारत आया उस समय दिल्ली का सुल्तान कौन था?

(A) महमूद गजनवी
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) अफगानिस्तान
(D) गयासुद्दीन तुगलक

15. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था?

(A) ईरान
(B) मोरक्को
(C) अफगानिस्तान
(D) ईराक