मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. बिहार के प्रसिद्ध संत सैफुद्दीन मनेरी की मृत्यु कहां हुई?

(A) मनेर में
(B) पटना में
(C) बिहारशरीफ में
(D) आरा में

2. बिहार के संत सैफुद्दीन किस संप्रदाय से थे?

(A) चिश्ती
(B) सुहारवर्दी
(C) फिरदौसी
(D) कुब्रवी

3. पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?

(A) उसकी घुड़सवार सेना
(B) उसकी सैन्य कुशलता
(C) तुलुगमा प्रथा
(D) अफगानों की आपस फूट

4. मनसबदारी प्रथा कहाँ से ली गयी थी?

(A) मोरक्को
(B) मंगोलिया
(C) ईरान
(D) इराक

5. भारत में मनसबदारी प्रथा किसने शुरू की थी?

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

6. दु-अस्पा, सिह-अस्पा प्रथा किसने शुरू की थी?

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

7. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?

(A) काबुल
(B) कंधार
(C) कुन्दूज
(D) गजनी

8. शुद्ध अरबी सिक्के किसने चलाए?

(A) बलबन
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) रजिया सुल्तान
(D) इल्तुतमिश

9. जब्ती प्रणाली किसने शुरू की थी?

(A) अकबर
(B) सिकन्दर लोदी
(C) शेरशाह
(D) टोडरमल

10. जवाबित का संबंध किससे था?

(A) राज्य कानून से
(B) मनसब प्रणाली का नियंत्रण करने वाले कानून से
(C) टकसाल से संबंधित कानून से
(D) कृषि संबंधित कर से

11. विजयनगर का अर्थ क्या होता है?

(A) जीत का शहर
(B) राजा का निवास
(C) राज्य का शासन शहर
(D) टकसाल शहर

12. किस सुल्तान के काल में खालसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई?

(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक

13. भारत में मोहम्मद गौरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?

(A) ताजुद्दीन यल्दौज
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(D) नासिरुद्दीन इल्तुतमिश

14. पंचतंत्र का फारसी अनुवाद किसने किया?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008

(A) वाल्मीकी
(B) वेदव्यास
(C) अबुल फजल
(D) तुलसीदास