मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. गजनी का पहला सुल्तान कौन था?

(A) सुबुक्तगीन
(B) महमूद गजनवी
(C) मोहम्मद बिन कासिम
(D) अलप्तगीन

2. मोहम्मद बिन कासिम की मृत्यु कैसे हुई?

(A) आत्महत्या से
(B) धोड़े से गिरकर
(C) युद्ध में
(D) मृत्यु दंड द्वारा

3. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?

(A) रामानुज
(B) मध्वाचार्य
(C) विवेकानंद
(D) शंकराचार्य

4. 1855-57 में डंका शाह नाम से कौन लोकप्रिय था?
Question Asked : CISF Exam 2020

(A) शाह मल
(B) अहमदुल्लाह शाह
(C) जहीर देहलवी
(D) गुलाम हुसैन

5. सत्याग्रह दर्शन पर आधारित गांधीजी के संघर्षों में से कौन सा औद्योगिक श्रमिक वर्ग शामिल था?
Question Asked : CDS Exam 2019

(A) खेड़ा
(B) अहमदाबाद
(C) बारदोली
(D) चंपारण

6. औरंगजेब का इस्लामी कानून के बृहत्तम सार-संग्रह का नाम क्या है?
Question Asked : CISF Exam 2019

(A) फतवा-ए-आलमगीरी
(B) फतवा-ए-जहांदारी
(C) मिराज-ए-मुगल
(D) फतह-ए-सलतन

7. महाराणा प्रताप के बचपन का क्या नाम था?

(A) चेतक
(B) काकू
(C) कीका
(D) उदय

8. महाराणा प्रताप की समाधि कहां पर स्थित है?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) कोटा

9. महाराणा प्रताप की समाधि स्थल कहां है?

(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा

10. महाराणा प्रताप की पत्नियां कितनी थी?

(A) 10 पत्नियां
(B) 11 पत्नियां
(C) 15 पत्नियां
(D) 21 पत्नियां

11. महाराणा प्रताप का भाला कितने किलो का था?

(A) 72 किलो
(B) 81 किलो
(C) 91 किलो
(D) 208 किलो

12. महाराणा प्रताप का जन्म कब हुआ कहां हुआ?

(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में
(C) अमरसिंह
(D) राणा सांगा

13. किस राजपूत ने घास युक्त रोटी जंगल में खाई थी?

(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) महाराणा प्रताप
(C) अमरसिंह
(D) राणा सांगा

14. महावीर स्वामी की पत्नी का नाम क्या था?

(A) शारदामणि
(B) यशोदा
(C) सरदमोनी देवी
(D) कमला देवी

15. रामकृष्ण परमहंस की मृत्यु कब हुई?

(A) 18 फरवरी, 1836
(B) 16 अगस्त, 1886
(C) 18 फरवरी, 1866
(D) 26 अगस्त, 1846