मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. रज्मनामा किसका फारसी अनुवाद है?

(A) ऋग्वेद का
(B) सामवेद का
(C) महाभारत का
(D) रामायण का

2. सिजदा और पैबोस प्रथा का अंत किसने किया?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

3. शिवाजी की सलाहकार समिति क्या कहलाती थी?

(A) मंत्री परिषद
(B) मंत्री सभा
(C) मंत्री मंडल
(D) अष्ट प्रधान

4. महाराजाधिराज की उपाधि सर्वप्रथम किसने धारण की?

(A) श्रीगुप्त
(B) चंद्रगुप्त प्रथम
(C) समुद्रगुप्त
(D) चंद्रगुप्त द्वितीय

5. अलीवर्दी खां के बाद बंगाल का नवाब कौन बना?
Question Asked : CRPF/Delhi Police Sub-inspector Exam 2019

(A) मीर जाफर
(B) मुर्शिद कुली खान
(C) सुजान खान
(D) सिराजुद्दौला

6. वंश भास्कर के लेखक कौन हैं?
Question Asked : Rajasthan RPSC Public Relation Officer Exam 2019

(A) सूर्यमल सिसोदिया
(B) सूताण मेड़तिया
(C) सुर्जन हाड़ा
(D) सूर्यमल्ल मिश्रण

7. इजारा व्यवस्था/इजारेदारी प्रथा क्या थी?

(A) भू राजस्व वसूल करना
(B) निश्चित दर पर भू राजस्व वसूल करना
(C) सरकार को निश्चित भू राजस्व देकर किसानों से मनमाना लगान वसूल करना
(D) किसानों का उत्पीड़न समाप्त करना

8. चित्तौड़ में त्रिभुवन नारायण मंदिर को किसने बनवाया?
Question Asked : Madhya Pradesh PSC Exam 2019

(A) राणा प्रताप ने
(B) राजा धंग ने
(C) राज परमार भोज ने
(D) पृथ्वीराज चौहान ने

9. हर्यक वंश शासक अजातशत्रु किसका पुत्र था?

(A) अनिरुद्ध
(B) उदयिन
(C) बिम्बिसार
(D) नागा-दसक

10. मयूर सिंहासन का वास्तुकार कौन था?

(A) शाहजहाँ
(B) बे बादल खां
(C) बहादुर शाह
(D) जहांदार शाह

11. मयूर सिंहासन किसने बनवाया था?

(A) मोहम्मद शाह
(B) शाहजहाँ
(C) बहादुर शाह
(D) जहांदार शाह

12. राणा कुम्भा ने चित्तौड़ का विजय स्तम्भ किस युद्ध में विजय के बाद बनवाया?

(A) सारंगपुर के युद्ध
(B) चित्तौड़ का युद्ध
(C) मंदसौर का युद्ध
(D) गोगुंडा युद्ध

13. फिरदौस मंजिल किस मुगल राजा को कहा जाता था?

(A) मुहम्मद शाह रंगीला
(B) अकबर द्वितीय
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) बहादुरशाह प्रथम

14. सबसे पहले किस प्रजामंडल की स्थापना हुई?

(A) मेवाड़ प्रजामंडल
(B) अलवर प्रजामंडल
(C) जयपुर प्रजामंडल
(D) प्रतापगढ़ प्रजामंडल

15. बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना कहां हुई?

(A) जयपुर
(B) कलकत्ता
(C) दिल्ली
(D) बीकानेर