आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. अलीपुर षड्यंत्र केस में औरोबिंद घोष का बचाव किसने किया था?

(A) वारीन्द्र कुमार घोष
(B) कन्हाई लाल दत्त
(C) देशबंधु चितरंजन दास
(D) नरेन्द्र गोसाई

2. 1911 में भारत का वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड मिंटो
(B) लॉर्ड रीडिंग
(C) लॉर्ड हॉर्डिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

3. दिल्ली दरबार 1911 के समय भारत के वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड मिंटो
(B) लॉर्ड रीडिंग
(C) लॉर्ड हॉर्डिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

4. कांग्रेस का विभाजन किस अधिवेशन में हुआ था?

(A) गुजरात अधिवेशन
(B) कलकत्ता अधिवेशन
(C) सूरत अधिवेशन
(D) बंबई अधिवेशन

5. सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) बालगंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) रास बिहारी घोष
(D) दादा भाई नौरोजी

6. 1906 में कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

(A) बालगंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) डा. रास बिहारी घोष

7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठबंधन स्वरूप कैसा था?

(A) हिन्दू संगठन
(B) मुस्लिम संगठन
(C) राष्ट्रीय संगठन
(D) अंग्रेजी सरकार का सलाहकार

8. बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?

(A) 1881 में
(B) 1876 में
(C) 1885 में
(D) 1875 में

9. इंडियन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?

(A) 28 अक्टूबर, 1851
(B) 26 जुलाई, 1876
(C) 26 जून, 1877
(D) 18 अक्टूबर, 1875

10. इंडिया लीग की स्थापना कब हुई?

(A) 1870 में
(B) 1875 में
(C) 1885 में
(D) 1877 में

11. ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?

(A) 8 मई, 1851
(B) 28 अक्टूबर, 1851
(C) 21 जुलाई, 1852
(D) 28 अक्टूबर, 1875

12. भगिनी निवेदिता का मूल नाम क्या था?

(A) एलिजाबेथ ओल्सन
(B) मार्गरेट एलिजाबेथ नोबेल
(C) एलिजाबेथ टेलर
(D) एलिजाबेथ हबरड्यू

13. जतिन दास की मृत्यु कब हुई?

(A) 27 अक्टूबर 1904
(B) 27 सितम्बर 1930
(C) 13 सितम्बर 1929
(D) 13 अक्टूबर 1929

14. जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय कब हुआ?

(A) 24 अक्टूबर, 1947
(B) 26 अक्टूबर, 1947
(C) 26 जनवरी, 1947
(D) 15 अगस्त, 1947

15. अशफाक उल्ला खान को फांसी कब हुई?

(A) 22 अक्टूबर, 1900
(B) 19 दिसंबर, 1927
(C) 20 नवंबर, 1925
(D) 25 दिसंबर, 1920