आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. भारत में स्थानीय स्वशासन का विकास किसने किया?

(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड रिपन

2. भारत में प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण कहां हुआ?

(A) हावड़ा और सेरामपुर के बीच
(B) बंबई और थाणे के बीच
(C) मंद्रास और गुन्टूर के बीच
(D) दिल्ली तथा आगरा के बीच

3. भारतीय परिषद अधिनियम 1909 में किसकी व्यवस्था की गई?

(A) द्वैधशासन प्रणाली
(B) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
(C) संघीय व्यवस्था
(D) प्रान्तीय स्वायत्ता

4. लखनऊ से 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?

(A) कुंवर सिंह
(B) बेगम हजरत महल
(C) उधम सिंह
(D) मौलवी अहमदुल्ला