आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. ‘समस्त इतिहास समकालीन इतिहास है’ किसने कहा?

(A) गायमबतिस्ता विको
(B) बेनेडिटो क्रोचे
(C) ऑगस्टे कोमटे
(D) ओसवाल्ड स्पगलर

2. 2001 में जीवाश्मीकृत मानव शिशु कहां पाया गया?

(A) भीमबैठका
(B) डोडवाना
(C) हथनोरा
(D) ओडई

3. मिनहाज-उस-सिराज की पुस्तक कौन-सी है?

(A) ताजुल मासिर
(B) फतवा-ए-जहांदारी
(C) तबकात-ए नासिरी
(D) तारीख-ए महमूद शाही

4. तारीख-ए फिरोजशाही लिखने का उद्देश्य क्या था?

(A) शरीयत की रक्षा करना
(B) मुहम्मद बिन तुगलक को खुश करना
(C) फिरोज शाह तुगलक को खुश करना
(D) इल्तुतमिश-सिंकदर लोदी काल की घटनाओं पर प्रकाश डालना

5. हड़प नीति किसने लागू की थी?

(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड वेलेजली

6. श्रमिक संघ अधिनियम कब पारित हुआ था?

(A) 1918 ई. में
(B) 1926 ई. में
(C) 1920 ई. में
(D) 1930 ई. में

7. प्रथम फैक्ट्री अधिनियम किससे संबंधित था?

(A) वयस्क पुरुष मजदूर
(B) बाल मजदूर
(C) स्त्री मजदूर
(D) दुर्घटना की स्थिति में मजदूरों की क्षतिपूर्ति

8. भारतीय दुर्भिक्ष संहिता-1883 का निर्माण किस आयोग ने किया?

(A) हंटर आयोग
(B) हार्टोग आयोग
(C) स्ट्रेची आयोग
(D) इंडिगो आयोग

9. दामिन ए-कोह का अर्थ क्या है?

(A) संथाल जनजाति का संगठन
(B) राजमहल पहाड़ियों के पास की जमीन
(C) संथालों द्वारा उठाई गई माँगे
(D) गैर जनजातीय लोग

10. दामिन ए-कोह की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1810
(B) 1832
(C) 1793
(D) 1885

11. तत्वबोधिनी पत्रिका कहां से प्रकाशित होती थी?

(A) गोरखपुर
(B) बरेली
(C) कानपुर
(D) आगरा

12. तत्वबोधिनी पत्रिका के संपादक कौन थे?

(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) राजनारायण बसु
(C) द्विजेन्द्रनाथ ठाकुर
(D) अक्षय कुमार दत्त

13. काशी विद्यापीठ की स्थापना किसने की थी?

(A) शिव प्रसाद गुप्त
(B) डॉ भगवान दास
(C) जगजीवन राम
(D) A और B उपयुक्त दोनों ने

14. सावित्रीबाई फुले के पिता का क्या नाम था?

(A) पं. आत्माराम शुक्ल
(B) आनंद दूबे
(C) खंदोजी नेवसे पाटिल
(D) परमानंद दूबे

15. सावित्रीबाई फुले की मृत्यु कैसे और कब हुई?

(A) 20 जनवरी 1897
(B) 10 मार्च 1897
(C) 15 जनवरी 1899
(D) 01 मार्च 1879