राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. केंद्र व राज्यों के मध्य वित्त का बंटवारा कौन करता है?

(A) भाग-10
(B) भाग-11
(C) भाग-12
(D) भाग-13

2. किसे सजा माफ करने या सजा में हेर-फेर करने की शक्ति प्राप्त है?

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) विभिन्न राज्यों के राज्यपाल
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

3. किसी राज्य की विधान सभा के सदस्यों की न्यूनतम और अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?

(A) 40 और 400
(B) 50 और 450
(C) 50 और 500
(D) 60 और 500

4. किस विधायी सदन को भंग नहीं किया जा सकता, परंतु समाप्त किया जा सकता है?

(A) लोकसभा
(B) राज्य विधानसभाएं
(C) राज्यसभा
(D) राज्य विधानपरिषद

5. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?

(A) सर्वोच्च न्यायालय अधिशासी मंडल (कॉलेजियम)
(B) मंत्रिमंडल
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) लोकसभा

6. भारतीय संसद की वित्तीय समितियां कौन कौन सी है?

(A) प्राक्कलन समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) लोक उपक्रम समिति
(C) उपयुक्त सभी

7. लोकसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

8. मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा किसने किया?

(A) राजीव गांधी
(B) वीपी सिंह
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) चंद्रशेखर

9. राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति किस अधिनियम के द्वारा दी गई है?

(A) अनुच्छेद-74
(B) अनुच्छेद-78
(C) अनुच्छेद-123
(D) अनुच्छेद-124(2)

10. संघीय कार्यपालिका का प्रमुख कौन होता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) विरोधी दल का नेता
(D) भारत सरकार का मुख्य सचिव

11. 42वें संशोधन में कितने मौलिक कर्तव्य शामिल किए गए?

(A) 11
(B) 9
(C) 10
(D) 12

12. किस कमेटी/आयोग ने संविधान में मूल कर्तव्यों को सम्मिलित करने की संस्तुति की थी?

(A) स्वर्ण सिंह समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) बलराम जाखड़ समिति
(D) सरकारिया आयोग

13. संविधान का कौन सा भाग कल्याणकारी राज्य का आदर्श घोषित करता है?

(A) राज्य के नीति-निदेशक तत्व
(B) मूल अधिकार
(C) उद्देशिका
(D) सातवीं अनुसूची

14. कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है?

(A) अनुच्छेद-17
(B) अनुच्छेद-19
(C) अनुच्छेद-23
(D) अनुच्छेद-24

15. मूलभूत अधिकार किस संविधान से लिए गए है?

(A) अमेरिकी
(B) UK
(C) सोवियत संघ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं