राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. लोक सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
Question Asked : SSC CPO परीक्षा, 2007

(A) 530 सदस्य
(B) 542 सदस्य
(C) 550 सदस्य
(D) 552 सदस्य

2. राज्यसभा के वर्तमान महासचिव कौन है?

(A) शमशेर के. शरीफ
(B) डॉ. पीपीके रामाचार्युलु
(C) राजीव शरण
(D) देश दीपक वर्मा

3. पंजाब के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) वी.पी. सिंह बदनोर
(B) बनवारीलाल पुरोहित
(C) कप्तान सिंह सोलंकी
(D) जनरल सुनिथ फ्रैंसिस रोडगिस

4. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?

(A) 8 सदस्यों को
(B) 10 सदस्यों को
(C) 12 सदस्यों को
(D) 15 सदस्यों को

5. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?

(A) 58 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 65 वर्ष

6. भारत के राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको संबोधित करते हैं?

(A) उप-राष्ट्रपति को
(B) लोकसभा अध्यक्ष को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

7. संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ और ‘समाजवादी’ शब्दों को किसके द्वारा जोड़ा गया?

(A) 39वें संशोधन द्वारा
(B) 41वें संशोधन द्वारा
(C) 42वें संशोधन द्वारा
(D) 44वें संशोधन द्वारा

8. पूना समझौते पर हस्ताक्षर कब हुए थे?

(A) 23 अक्टूबर, 1930
(B) 24 सितंबर, 1931
(C) 24 सितंबर, 1932
(D) 24 नवंबर, 1933

9. राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवादों पर निर्णय कौन देता है?

(A) भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) लोकसभा द्वारा
(D) चुनाव आयुक्त द्वारा

10. भारत का संविधान कब अंगीकृत किया गया था?

(A) 15 अगस्त, 1947 को
(B) 9 दिसंबर, 1946 को
(C) 26 नवंबर, 1949 को
(D) 26 जनवरी, 1950 को

11. उपराष्ट्रपति को हटाने का प्रस्ताव किसमें पेश किया जाता है?

(A) केवल लोकसभा में
(B) संसद के लिए सभी सदन में
(C) संसद के संयुक्त बैठक में
(D) केवल राज्यसभा में

12. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-280 किससे संबंधित है?

(A) वित्त आयोग
(B) निर्वाचन आयोग
(C) लोक सेवा आयोग
(D) संघ लोक सेवा आयोग

13. मंत्रिपरिषद में फेरबदल करने का अधिकार किसको है?

(A) राष्ट्रपति को
(B) मंत्रिमंडल को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) स्पीकर को

14. आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम कब पारित हुआ?
Question Asked : Uttarakhand Patwari Exam 2016

(A) 2011
(B) 2015
(C) 2010
(D) 2014

15. सरकारिया आयोग की सिफारिशों का संबंध किससे है?

(A) राजस्व वितरण से
(B) राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों से
(C) संसद की सदस्यता से
(D) केंद्र और राज्यों के पारस्परिक संबंधों से