राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. फजल अली आयोग कब बना?

(A) 1947 में
(B) 1953 में
(C) 1956 में
(D) 1958 में

2. राज्य पुनर्गठन आयोग 1956 के अध्यक्ष कौन थे?

(A) के. एम. पणिक्कर
(B) फ़ज़ल अली
(C) एच.एन. कुंजरु
(D) टी. एन. शेषन

3. संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होती?

(A) मेघालय
(B) गोआ
(C) त्रिपुरा
(D) मिज़ोरम

4. पंचायती राज किस सूची से संबंधित है?

(A) केंद्र
(B) राज्य
(C) समवर्ती
(D) अवशिष्ट विषय

5. मुख्य चुनाव आयुक्त 2022 कौन है?

(A) ओम प्रकाश रावत
(B) सुनील अरोड़ा
(C) अचल कुमार जोति
(D) डॉ. नसीम जैदी

6. राज्य नीति निदेशक तत्व को संविधान की अनोखी विशेषता किसने कहा?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) एस. एन मुखर्जी
(D) बी. आर. अम्बेडकर

7. भारत का महान्यायवादी कौन होता है?

(A) उसे केवल भारत के उच्चतम न्यायालय में सुनवाई का अधिकार है।
(B) वह ऐसा पारिश्रमिक प्राप्त करेगा जिसे राष्ट्रपति निर्धारित करे।
(C) वह उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश होने के लिए अर्ह होगा।
(D) वह भारत सरकार को सभी विधि सम्बंधी विषयों में सलाह देगा।

8. रिट कितने प्रकार की होती है?

(A) दो प्रकार की
(B) तीन प्रकार की
(C) चार प्रकार की
(D) पांच प्रकार की

9. न्यायेतर अधिकार कौन सा है?

(A) पर्याप्त आजीविका का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) अभियुक्त का अधिकार
(D) प्राण और दैहिक स्वतंत्रता

10. भारत की निर्वाचन प्रणाली का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(A) सर्वाधिक मत से जीत वाली प्रणाली (FPTP)
(B) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(C) मिश्रित प्रणाली
(D) सामान्य टिकट

11. दिनेश गोस्वामी समिति का गठन कब हुआ?

(A) वर्ष 1985 में
(B) वर्ष 1988 में
(C) वर्ष 1989 में
(D) वर्ष 1990 में

12. पहली बार अविश्वास प्रस्ताव कौन लाया था?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) इंदिरा गांधी
(C) जे बी कृपलानी
(D) लाल बहादुर शास्त्री

13. पहली बार अविश्वास प्रस्ताव कब लाया गया था?

(A) 1960 में
(B) 1962 में
(C) 1963 में
(D) 1965 में

14. आकस्मिकता निधि से संबंधित कौन-सा अनुच्छेद है?

(A) अनुच्छेद 265
(B) अनुच्छेद 267
(C) अनुच्छेद 266
(D) अनुच्छेद 268

15. जर्मनी की संघीय विधायिका को क्या कहा जाता है?

(A) बूंदेसराट
(B) बूंदेस्टाग
(C) ड्यूमा
(D) डाइट