विज्ञान व प्रौद्योगिकी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधी प्रश्न यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आपका सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होना, सामान्य विज्ञान के प्रश्न उतने ही कम समय में आसानी से हल हो सकेगें। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. पृथ्वी से सूर्य की ऊंचाई कितनी है?

(A) 14,00,00,000 किलोमीटर
(B) 14,50,00,000 किलोमीटर
(C) 14,96,00,000 किलोमीटर
(D) ज्ञात नहीं की जा सकती

2. क़ुतुब मीनार की ऊंचाई कितनी है?

(A) 70 मीटर
(B) 73 मीटर
(C) 75 मीटर
(D) 78 मीटर

3. हिमालय पर्वत की ऊंचाई कितनी है?

(A) 8,800 मीटर
(B) 8,858 मीटर
(C) 8,848 मीटर
(D) ज्ञात नहीं की गयी

4. एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है?

(A) 8,800 मीटर
(B) 8,858 मीटर
(C) 8,848 मीटर
(D) ज्ञात नहीं की गयी

5. आसमान की ऊंचाई कितनी है?

(A) 14,00,00,000 किलोमीटर
(B) 14,50,00,000 किलोमीटर
(C) 14,96,00,000 किलोमीटर
(D) ज्ञात नहीं की जा सकती

6. इन्द्रधनुष कैसे बनता है?
Question Asked : Uttar Pradesh B.Ed. Entrance Exam 2016 (Arts)

(A) प्रकाश के परावर्तन से
(B) प्रकाश के अपवर्तन से
(C) अपवर्तन एवं प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन से
(D) प्रकाश के विरण से

7. मच्छर की उम्र कितनी होती है?

(A) 10 से 100 दिन
(B) 10 से 56 दिन
(C) 5 से 50 दिन
(D) 1 से 60 दिन

8. मच्छर का जीवनकाल कितना होता है?

(A) 10 से 100 दिन
(B) 10 से 56 दिन
(C) 5 से 50 दिन
(D) 1 से 60 दिन

9. मच्छर के कितने पैर होते हैं?
Question Asked : IAS Interview

(A) 6 पैर
(B) 8 पैर
(C) 10 पैर
(D) 12 पैर

10. एक मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं?
Question Asked : IAS Interview

(A) 45 दांत
(B) 47 दांत
(C) 48 दांत
(D) 50 दांत

11. मच्छर के कितने दांत होते हैं?
Question Asked : IAS Interview

(A) 45 दांत
(B) 47 दांत
(C) 48 दांत
(D) 50 दांत

12. प्रथम मानव हृदय का प्रत्यारोपण किस वर्ष किया गया था?
Question Asked : SSC CHSL 2015

(A) 1959
(B) 1955
(C) 1967
(D) 1972

13. भारत में प्रथम हृदय प्रत्यारोपण किस वर्ष किया गया?

(A) 1959
(B) 1955
(C) 1967
(D) 1994

14. ग्लूकोज का सूत्र क्या होता है?

(A) Na2CO3
(B) C6H12O6
(C) Al2(SO4)3
(D) K2SO4

15. शर्करा का रासायनिक सूत्र क्या होता है?

(A) Na2CO3
(B) C6H12O6
(C) Al2(SO4)3
(D) K2SO4