मच्छर के कितने पैर होते हैं?
(A) 6 पैर
(B) 8 पैर
(C) 10 पैर
(D) 12 पैर
Question Asked : IAS Interview
Answer : 6 पैर (Six Legs)
मच्छर के छ: पैर होते हैं और 47 दांत। मच्छर इन्हीं 47 दांतों की मदद से अपने शिकार पर अटैक करता है। इस अटैक की मुद्रा में मच्छर इतनी तेज से अपने दांतों को यूज करता है कि शिकार की खाल में छेद हो जाता है। मच्छर के मुंह को प्रोबोसिस कहा जाता है जिसमें 47 धारदार स्टालेट्स और दो ट्यूब्स होती हैं। मच्छर एक सेकेंड में 300 से 600 बार अपने पंख फड़फड़ाते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : जीव विज्ञान, जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी, रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams