2020 में आयोजित किस खेल के विश्व कप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारत की ओर से भाग लिया था?

What sport did 16-year-old Shafali Verma play for India at a World Cup in 2020?

A. हॉकी
B. कुश्ती
C. क्रिकेट
D. बैडमिंटन

today kbc question
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 12 Question No. 4

Answer : C. क्रिकेट

2020 में आयोजित क्रिकेट खेल के विश्व कप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारत की ओर से भाग लिया था। यह उनका खेला पहला महिला टी 20 विश्व कप था। शेफाली ने इस मैच में छोटी लेकिन धमाकेदार पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और उनकी बेहतरीन शुरुआत के बल पर ही टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बनाने में सफलता हासिल की। शेफानी जिस अंदाज में बल्लेबाजी करती हैं उसी की वजह से उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेडी वीरेंद्र सहवाग कहा जाने लगा है। शेफाली ने इस मैच में 17 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके व चार शानदार छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 229.41 का रहा। हालांकि वो पन्ना घोष की एक गेंद पर चूक कर बैठीं और हवा में शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया था।

केबीसी के 12वें सीजन की शुरूआत के बाद यह चौथा सवाल है। जो 12 मई की रात 9 बजे पूछा गया है। जिसका जवाब अगले दिन यानि 13 मई की रात 9 बजें से पहले देना होगा। करोड़पति बनने की प्रोसेस में आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना होता है। केबीसी के इतिहास में यह पहली बार होगा जब शो के रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रतियोगियों के चुनाव तक पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होगी। पहले सवालों के जवाबों के आधार पर उम्मीदवारों को चयन होगा और इसके बाद सामान्य ज्ञान की ऑनलाइन परीक्षा भी हो सकती है। इसके बाद जो इंटरव्यू होगा, वो भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से करवाया जाएगा। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता। बता दें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 18 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने ग्यारह सीजन पूरे कर चुका है। केबीसी 12 की टैग लाइन है - 'हर चीज को ब्रेक लग सकता है...सपनों को नहीं'।
Tags : कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 2020 Me Aayojit Kis Khel Ke Vishwa Cup Me 16 Varshiya Shafali Verma Ne Bharat Ki Or Se Bhag Liya Tha