अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी है?

How many chief justice are there in international court?

(A) 11 न्यायाधीश
(B) 15 न्यायाधीश
(C) 18 न्यायाधीश
(D) 7 न्यायाधीश

Question Asked : SSC CHL 2010

Answer : 15 न्यायाधीश

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 15 है। यह न्यायाधीश नौ साल के लिए चुने जाते है और फ़िर से चुने जा सकते है। हर तीसरे साल इन 15 न्यायाधीशों में से पांच चुने जा सकते है। इनकी सेवानिव्रति की आयु, कोई भी दो न्यायाधीश एक ही राष्ट्र के नहीं हो सकते है और किसी न्यायाधीश की मौत पर उनकी जगह किसी समदेशी को दी जाती है। इन न्यायाधीशों को किसी और ओहदा रखना मना है। किसी एक न्यायाधीश को हटाने के लिए बाकी के न्यायाधीशों का सर्वसम्मत निर्णय जरूरी है। बतादें कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की प्राथमिक न्यायिक शाखा है। यह शांति पैलेस हेग (नीदरलैंड) में स्थित है।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Nyayalaya Mein Nyayadhisho Ki Sankhya Kitni Hai