एबेल पुरस्कार 2019 विजेता कौन है?

Who is the Abel Prize 2019 winner

(A) यवेस मेयर
(B) करेन उहलेनबेक
(C) रॉबर्ट पी. लांगलैंड्स
(D) एंड्रयू विल्स

Answer : करेन उहलेनबेक (Karen Uhlenbeck)

एबेल पुरस्कार 2019 विजेता करेन उहलेनबेक (Karen Uhlenbeck) है। गणित (Mathematics) के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिए जाने वाला एबेल पुरस्कार पहली बार किस महिला को दिया गया है। अमेरिका की करेन उहलेनबेक को जिओमैट्रिक एनालायसिस और गौज थियोरी के लिए यह पुरसकार मिला। बतादें कि एबेल पुरस्कार (Abel Prize) की शुरूआत नॉर्वे के सबसे प्रसिद्ध गणितज्ञ 'नील्स हेनरिक एबल' के सम्मान में 23 अगस्त 2001 को हुई थी। हर वर्ष नॉर्वे की सरकार इसे प्रदान करती है। इस पुरस्कार के तहत 60 लाख नार्वेजियन क्रोनर (6 Million Norwegian Kroner) अर्थात 7 लाख 76 हजार अमेरिकी डॉलर के समतुल्य पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है। जिसके लिए नील्स हेनरिक एबेल मेमोरियल फंड की स्थापना 1 जनवरी, 2002 को नॉर्वे में की गई थी।
Tags : पुरस्कार और सम्मान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Abel Prize Winner 2019