आदिवासी नाम कैसे पड़ा?

(A) सर हरबर्ट रिजले के द्वारा
(B) एलविन के द्वारा
(C) लेसी के द्वारा
(D) उपयुक्त सभी के द्वारा

Answer : उपयुक्त सभी के द्वारा

Explanation : आदिवासी का मतलब ऐसे लोगों से है जो लोग वन वस्तु संगृहीत करके, शिकार करके, मछली पकड़कर या बहुत ही साधारण प्रकार की कृषि द्वारा अपना जीवन निर्वाह करते हैं। विभिन्न विद्वानों ने इन्हें विभिन्न नामों से संबोधित किया है। सर हरबर्ट रिजले, लेसी, एलविन, ए. बी. ठक्कर, शूकर्ट ने इन्हें आदिवासी (Aborginals) नाम दिया है। ग्रियर्सन ने इन्हें पहाड़ी जनजातियां (Hill Tribes) और जंगली आदिवासी (Wilder Aborginals) कहा है। टैलेण्ट्स , सैजविक और मार्टिन ने उन्हें प्रेतवादी, डॉ. हट्टन ने उन्हें प्राचीन जनजाति कहा है। बेन्स ने उन्हें जंगली लोग अथवा जंगल निवासी कहा है। प्रसिद्ध भारतीय समाजशास्त्री डॉ. घुरिये ने उन्हें पिछड़ा हिंदू (Backward Hindus) कहा है। डॉ. दास और दास ने उन्हें विलीन मानवता कहा है। भारत की जनसंख्या में आदिवासी जनजातियों की एक बहुत बड़ी संख्या पायी जाती है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 342 में अनुसूचित जनजातियों से संबंधित एक विशेष व्यवस्था की गई है। ऐसा माना जाता है कि जनजातियों के लोग राष्ट्रीय जनसंख्या के प्राचीनतम मानव समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। इधर कुछ समय से इन वर्गों को आदिवासी (आदि = प्रारंभिक, वासी = निवासी), वन्य जाति (Vanya Jati), अरण्य वनवासी (Forest Dwellers), गिरिजन (Hill–dwellers) नाम से पुकारा जाने लगा है।
Tags : जनसंख्या घनत्व भारत की जनसंख्या मध्‍य प्रदेश
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Adivasi Naam Kaise Pada