अफगानिस्तान की संसद को क्या कहते है?

What is the parliament of Afghanistan called?

(A) संघीय संसद
(B) नेशनल असेंबली (शोरा)
(C) सलाहकार परिषद
(D) जातीय संसद

Answer : नेशनल असेंबली (शोरा)

अफगानिस्तान की संसद को नेशनल असेंबली (शोरा) National Assembly (Shora) कहते है। आधुनिक राजनीति और इतिहास में, एक संसद सरकार का एक विधायी निकाय है। आम तौर पर, एक आधुनिक संसद में तीन कार्य होते हैं–मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करना, कानून बनाना और सुनवाई व पूछताछ के माध्यम से सरकार की देखरेख करना। बतादें भारतीय संसद में राष्ट्रपति तथा दो सदन- लोकसभा एवं राज्यसभा होते हैं। राष्ट्रपति के पास संसद के दोनों में से किसी भी सदन को बुलाने या स्थगित करने अथवा लोकसभा को भंग करने की शक्ति है। भारतीय संसद का संचालन नई दिल्ली स्थित 'संसद भवन' में होता है।
Tags : अफगानिस्तान संसद
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Afghanistan Ki Sansad Ko Kya Kehte Hain