अमित शाह की जाति क्या है?

(A) मांझी
(B) कुर्मी
(C) जैन
(D) हिंदू वैष्णव

Answer : हिंदू वैष्णव

अमित शाह की जाति हिंदू वैष्णव है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 6 अप्रैल 2018 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के दावे को खारिज करते हुए खुद को हिंदू वैष्णव बताया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया था कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक जैन हैं। मुंबई में जन्मे अमित शाह की परवरिश गुजरात में हुई थी। इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मेहसाना के स्कूल से ली,फिर अहमदबाद के सीयू शाह साइंस कॉलेज से बायो केमिस्ट्री में स्नातक की। वह 14 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में एक तरुण स्वयमसेवक बने और कॉलेज के दिनों में बीजेपी के छात्र संगठन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के लिए काम करने के बाद 1984-85 में उन्होंने अधिकृत रूप से बीजेपी के सदस्य बने। अपने करियर की शुरुआत में कुछ समय तक इन्होंने अपने पिताजी का बिजनेस भी संभाला था।
Related Questions
Web Title : Amit Shah Ki Jati Kya Hai