अंडाणु कितने दिनों में परिपक्व होता है?

(A) 20 दिनों में
(B) 25 दिनों में
(C) 28 दिनों में
(D) 30 दिनों में

Answer : प्रथम स्तन दूध

Explanation : अंडाणु 28 दिनों में परिपक्व होता है। जब लड़कियों का शारीरिक विकास पूर्ण हो जाता है अर्थात् युवा हो जाती है तथा उनके योनि मार्ग से रक्त स्त्राव होना प्रारंभ होता है उसे रजोधर्म या मासिक धर्म कहते है। मासिक धर्म प्रारंभ होने का अर्थ यह है कि स्त्री की प्रजनन इंद्रियां पूर्णतया विकसित हो गई है तथा उनमे माता बनने की जैविकीय क्षमता आ चुकी है। बता दे कि मिलन के दौरान सैकड़ों शुक्राणुओं में से सिर्फ़ एक-दो ही महिला के अंडों के साथ मिलकर प्रजनन प्रक्रिया को पूरा करते हैं। शुक्राणु महिला के शरीर में 24 से 48 घंटों तक जीवित रह सकते हैं। वही शुक्राणुओं को अनुकूल माहौल मिले, जैसे जगह गर्म और नमी हो तो वे 3 से 5 दिन तक जीवित रह सकते हैं। अनुकूल माहौल न हो तो शुक्राणु जल्दी मर जाते हैं। मानव शरीर गर्म और मॉइस्ट होता है, इसलिए शुक्राणु ज़्यादा समय तक जीवित रहते हैं।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Andanu Kitne Dinon Mein Paripakv Hota Hai