अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन था?

(A) नील आर्मस्ट्रॉन्ग
(B) राकेश शर्मा
(C) एलेक्सी लियोनोव
(D) जोहानेस केपलर

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : एलेक्सी लियोनोव

Explanation : अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम भारतीय व्यक्ति एलेक्सी लियोनोव था। रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी लियोनोव अंतरिक्ष में विचरण करने वाले प्रथम व्यक्ति थे। उन्होंने 18 मार्च, 1965 को यह उपलब्धि प्राप्त की थी। वह वोस्खोड 2 मिशन के दौरान कैप्सूल से निकलकर 12 मिनट और 8 सेकण्ड तक अंतरिक्ष में विचरण करने वाले तथा एक्सट्रा-विहिक्यूलर एक्टिविटी (ईवीए) को निष्पादित करने वाले प्रथम व्यक्ति थे।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Antariksh Mein Jane Wala Pratham Bhartiya Vyakti Kaun Tha