अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 11 मई
(B) 12 मई
(C) 13 मई
(D) 14 मई

important-days

Answer : 12 मई

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई को मनाया जाता है। यह दिवस हर वर्ष विश्व नर्सिग के संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद मे दुनिया भर में मनाया जाता है, यह दिवस समाज की ओर नर्सोे का योगदान भी चिह्नित करता है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2018 की थीम Nurses: A Voice to Lead-Health is a Human Right थी। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का पहला प्रस्ताव 1953 मे डोरोथी सुथरलैंड (यूएस स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग) द्वारा प्रस्तावित किया गया था इसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइजेनहावर द्वारा घोषित किया था। इसे पहली बार 1965 में इंटरनेशनल काउंसिल आॅफ नर्स (आईसीएन) द्वारा मनाया गया था। जनवरी 1974 से यह 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के संस्थापक की जन्मदिन की सालगिरह के रूप में मनाया जाने लगा। उनका जन्म 12 मई, 1820 को हुआ था।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Nurse Divas Kab Manaya Jata Hai