भारत का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन कहां है?

(A) कोकरनाग
(B) वेरिनाग
(C) श्रीनगर
(D) पहलगाम

Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

Answer : श्रीनगर

भारत का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित है। इंदिरा गांधी मेमोरियल टयुलिप गार्डेन (पूर्व में मॉडल फ्लोशिक्लचर सेंटर) एशिया एवं भारत का सबसे बड़ा ट्युलिप गार्डेन है जो लगभग 30 हेक्टेयर क्षेत्र से विस्तृत है। यह गार्डेन जबरवान श्रेणी की तलहटी पर स्थित है जहां से डल झील का अवलोकन किया जा सकता है। कश्मीर में पर्यटकों को अपनी खूबसूरती से आकर्षित करने वाला ट्यूलिप गार्डन कभी बॉलीवुड की पहली पसंद था। अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म सिलसिला का एक गाना, देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए, इस बाग की खूबसूरती को समर्पित है।
Tags : जम्मू-कश्मीर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Sabse Bada Tulip Garden Kaha Hai